वरिष्ठ पत्रकार सुल्तान आब्दी का संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर मनाया गया जन्मदिवस रिपोर्ट: अनिल मौर्य

वरिष्ठ पत्रकार सुल्तान आब्दी का संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर मनाया गया जन्मदिवस

झाँसी। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार सुल्तान आब्दी जो लगभग 30 वर्षों से मीडिया जगत में अपनी सेवायें देकर पत्रकारिता के अस्तित्व को बरकरार रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन कर रहे हैं। आज उनके अवतरण दिवस पर संघर्ष सेवा समिति कार्यालय में केक काटकर हर्षोल्लास के साथ जन्मदिवस मनाया गया, जहाँ डाॅ० संदीप सरावगी के साथ दर्जनों पत्रकारों ने सुल्तान आब्दी को जन्मदिवस पर उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी ने कहा पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है पत्रकारों के माध्यम से ही हमें दुनिया भर की सूचनायें और समाचार प्राप्त होते हैं वर्तमान समय में पत्रकारिता का महत्व और अधिक बढ़ता जा रहा है सुल्तान आब्दी जैसे पत्रकार पत्रकारिता की साख को बचाए रखने के लिए निरंतर कार्य करते रहते हैं। देखा जाये तो पत्रकारिता भी एक प्रकार की समाजसेवा है, जहाँ एक पत्रकार जान का जोखिम लेकर अखबार और टीवी के माध्यम से हमें सूचनायें पहुंचाता है और असहायों को न्याय दिलाने में भी अग्रणी भूमिका निभाता है। आज उनके जन्मदिवस पर मैं उन्हें सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ और आशा करता हूँ सुल्तान भाई इसी तरह निरन्तर कार्य करते रहें। इस अवसर पर झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार दीपचंद चोबे, अतुल वर्मा, नईम खान, मोहम्मद आफरीन, संदीप नामदेव, बसंत गुप्ता, राजू सेन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *