नई दिल्ली 4 मार्च। सोमवार को यह चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वायु सेना का काम अपने टारगेट को हिट करना है, हम यह नहीं गिनते कि वहां कितना नुकसान हुआ है। उन्होंने दो टूक कहा कि हमें जो भी टारगेट मिलता है, हम उसको ही तबाह करते हैं।
पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान में घुसकर की गई एयर स्ट्राइक पर वायु सेना की ओर से यह बड़ा बयान है।
उन्होंने कहा कि अगर हमारे टारगेट सही नहीं लगे हैं और सिर्फ जंगल में ही बम गिराए गए होते, तो पाकिस्तान की ओर से जवाब क्यों आता। उन्होंने कहा कि नुकसान कितना हुआ है, इसका आंकड़ा सरकार ही जारी कर सकती है।
कमांडर अभिनंदन के दोबारा वापसी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनका मेडिकल जांच चल रही है । यदि विंग कमांडर फिटनेस मैं सही पाए जाते हैं, तो वह दोबारा विमान उड़ा सकते हैं।
