वाराणसी में अखिलेश यादव को देखने उमड़ी भीड़ को संभालने में सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूटे, रिपोर्ट जयशंकर

वाराणसी 9 नवंबर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का वाराणसी द्वारा पुलिस प्रशासन के लिए सतबरा साबित हुआ। एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर में थे तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी के कारण गलियों में भीड़ का आलम देखते ही बनता था । ऐसा पहली बार हुआ जब योगी और अखिलेश यादव वाराणसी में पहुंचे थे।

सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच हड़कंप की स्थिति रही सीएम योगी ने जहां प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर स्थिति का जायजा लिया तो वही अखिलेश यादव गोवर्धन पूजा में शामिल हुए।
बताया जाता है कि अखिलेश यादव के इस कार्यक्रम में उम्मीद से ज्यादा भीड़ पहुंच गई इस दौरान कई बार धक्का-मुक्की की स्थिति आई आपको बता दें कि दीपावली के दिन हर साल गोवर्धन पूजा समिति की ओर से गोवर्धन पूजा उत्सव का आयोजन किया जाता है।।

साल 2007 में अखिलेश यादव बतौर सांसद इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।। 11 साल बाद एक बार फिर अखिलेश यादव इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

खिरिया घाट पर आयोजित कार्यक्रम में अखिलेश यादव के पहुंचते ही वहां मौजूद सपा नेता उनके पास पहुंचने के लिए आपस में धक्का-मुक्की करें लगे अखिलेश यादव जब मंच पर पहुंचे तो सुरक्षाकर्मियों ने मंच को पूरी तरह से अपने खेल में ले लिया। कई बार सपा नेताओं ने सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी इसके चलते सीओ दशाश्वमेध में अभिनव यादव की हाथ में चोट आ गयी।

शहर में अखिलेश यादव की मौजूदगी के चलते प्रिया घाट की ओर जाने वाला कोतवाली थाना क्षेत्र मैदागिन चौराहा कबीर चौराहा और विशेश्वरगंज की ओर जाने वाला रास्ता दोपहर से ही जाम में फंसा रहा राहगीरों को भी आगे निकलने के लिए मशक्कत करना पड़ी सपाइयों और आम जनता की भीड़ के बाद सुरक्षाकर्मियों और पीएसी के जवानों को स्थिति संभालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *