वाराणसी 9 अक्टूबर गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले को लेकर अब राजनीति गरमा गई है। गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हुए हमले के बाद उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा जा रहा है । उनके संसदीय क्षेत्र बनारस में पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें गुजराती नरेंद्र मोदी बनारस छोड़ो लिखा गया है ।
आपको बता दें कि यह पोस्टर यूपी बिहार एकता मंच के लोगों के द्वारा लगाए जा रहे हैं ।वाराणसी में लगाए गए इन पोस्टरों को चेतावनी के तौर पर लगाया गया है ।
पोस्टरों में गुजरात महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले के लिए जिम्मेदार मानते हुए कड़ा विरोध किया जा रहा है । पोस्टर में चेतावनी लिखी है कि बनारस में निवास कर रहे समस गुजरातियों और महाराष्ट्र के लोगों से अपील है कि वह 1 सप्ताह के अंदर अंदर बनारस छोड़कर चले जाएं वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
आपको बता दें कि गुजरात के साबरकांठा में बीते दिनों 14 माह की बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद गैर गुजरातियों पर कथित तौर पर हुए हमले के बाद लोगों में खौफ है
इन बिहार उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लोगों को निशाना बनाते हुए हमला किए जाने की खबरें आ रही हैं इसके चलते हजारों लोग गुजरात छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं हालांकि वहां की सरकार दावा कर रही है कि अब हालात काबू में है।
फोटो आज तक से साभार
–