Headlines

विकासखंड मोठ में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया रिपोर्ट:अनिल मौर्य

झांसी के ब्लाक मोठ में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं सेवायोजन कार्यालय द्वारा संयुक्त रूप से भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत आज आज दिनांक 23- 1- 2024 को विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला के तहत विकासखंड मोठ में गल्ला मंडी के सामने स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय विधायक गरौठा श्री जवाहरलाल राजपूत जी द्वारा किया गया विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत मोठ के चेयरमैन प्रतिनिधि श्री देवेंद्र गोसाई सम्मिलित हुए मेले में 16 कंपनियों ने प्रतिभाग किया जिसमें डेल , एक्साइड ,टाटा, होम हेल्थ केयर, पुखराज हेल्थ केयर कीर्ति केयर हेल्थ नर्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रथम एजुकेशन आदि कंपनियों के प्रतिनिधि ने मेल में साक्षात्कार लेकर प्रतिभागियों का चयन किया मेले में 387 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें 180 चयनित अभ्यर्थियों में 21 बच्चों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए मुख्य अतिथि महोदय ने मेले में उपस्थित प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए एवं मुख्य अतिथि द्वारा संबोधन में प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना एवं महिलाओं को रोजगार से सुद्रण बनाने की संकल्पना प्रकट की। विशिष्ट अतिथि महोदय द्वारा नियोक्ता कंपनियों को धन्यवाद प्रदान किया गया।जिला समन्वयक द्वारा सभी अतिथियों और चयनित अभ्यर्थियों का आभार व्यक्त किया गया । जिला कौशल प्रबंधक श्री आदर्श श्रीवास्तव ,जिला कौशल प्रबंधक श्री नीरज कुमार यादव एवं कीर्ति लता गौर द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित किया गया अंत में कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सभी के सहयोग से मेले के सफल आयोजन धन्यवाद दिया मेले में संजय अग्रवाल, आसिफ, संजय, कुमार, मधुवेंद्र एवम सुशील आदि रोजगार मेले में उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *