दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 |* कांग्रेस ने आम चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की।
विक्रमादित्य सिंह मंडी से (भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ), मनीष तिवारी चंडीगढ़ से चुनाव लड़ेंगे।
*बस्ती/ यूपी: धोखाधड़ी मामले में स्कूल का डायरेक्टर गिरफ्तार!*
♟️सेंट्रल एकेडमी स्कूल के निदेशक (Director) जे.पी तिवारी धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार- सूत्र
♟️ एनओसी पर कमिश्नर के फर्जी हस्ताक्षर पाए जानें का आरोप- सूत्र
♟️जनपद सिद्धार्थनगर के उसका थाने में निदेशक जे.पी तिवारी के खिलाफ मुकद्दमा था दर्ज.
♟️उसका थाने की पुलिस ने आज शाम आरोपी निदेशक जे.पी तिवारी को किया गिरफ़्तार.
♟️न्यायिक हिरासत में निदेशक जे.पी तिवारी भेजे गए जेल.
लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने दो शातिर अभियुक्तों को पकड़ा,मास्टर माइंड समेत 2 अभियुक्तों को लखनऊ से पकड़ा,अनवेश तिवारी और कप्तान तिवारी को किया गिरफ्तार
पेपर लीक पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि “परीक्षा का पेपर लीक हुआ है, सोचिए जो सरकार दावा करती थी कि पेपर लीक नहीं हो सकता है, हम वर्ल्ड क्लास इंतजाम करा रहे हैं, पुलिस भर्ती का पेपर लीक नहीं होगा. पेपर लीक हुआ कि नहीं हुआ?”