स्व. श्री महाबल सिंह व स्व. श्री रामबाबू गुर्जर की पुण्य स्मृति में दंगल हुआ

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्व. श्री महाबल सिंह व स्व. श्री रामबाबू गुर्जर की पुण्य स्मृति में दिनांक 20/11/2025 को अपराहृन 12ः00 से 6ः00 बजे तक अखिल भारतीय दंगल ग्राम करारी में झॉसी सदर विधायक पं. रवि शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ है। करारी में आयोजित दंगल में झॉसी, पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश, बबीना, दिल्ली, रोहतक, हाथरस, सोनीपत, हरयाणा, आदि विभिन्न क्षेत्रों के पहलवानां ने भाग लिया है।
कार्यक्रम के शुरूआत में बालजी पहलवान द्वारा नगर विधायक रवि शर्मा को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में लगभग 60 कुस्तियॉ करायी गयी। नगर विधायक ने पहली कुश्ती में मेरठ के साकेत नूर व हरियाणा के सोनू का हाथ मिलवाकर कुस्ती की शुरूआत की, जो बराबर रही। इसी क्रम में दूसरी कुस्ती में ग्वालियर के कौशल व हरियाणा के अमित के साथ में बराबरी पर रही। राजवीर करारी ने अलीगढ़ के समी को हराया। झाँसी जतिन ने ढिकोली के मंगल को हराया।
अन्त में सबसे बडी कुस्ती भिंड के बल्लू एवं हरियाणा के हरदीप पहलवान के बीच हुई जो रू0 51,000/- से करायी गयी। यह कुस्ती बराबर पर रही। नगर विधायक ने जीते हुए पहलवानों को फूलमाला पहनाकर व इनाम देकर सम्मानित किया।
नगर विधायक ने कहा कुश्ती केवल एक खेल नहीं, बल्कि हमारी प्राचीन संस्कृति, परंपरा और शारीरिक-मानसिक बल का प्रतीक है। हमारे देश की मिट्टी में पैदा हुआ यह खेल आज विश्वभर में भारत का मान बढ़ा रहा है।
कुश्ती हमें सिर्फ ताकत नहीं सिखाती, यह अनुशासन, संयम, सम्मान और चरित्र निर्माण भी सिखाती है। अखाड़े की मिट्टी में गिर-गिर कर उठने वाला पहलवान जीवन की हर चुनौती में डटे रहना सीखता है। जहाँ आधुनिक दुनिया कई बार धैर्य खो रही है, वहाँ कुश्ती हमें धैर्य और मेहनत का असली महत्व समझाती है।
संचालन मेहरबान सिंह मास्टर साहब एवं आभार दारा सिंह ने व्यक्त किया।
अतः उक्त कार्यक्रम में संदीप सरावगी, गोकुल दुबे, पार्षद संजय राजपूत, संजय बबीना, बी0पी0 सिंह गुर्जर, बलवान गुर्जर, नीतू राजपूत, गंधर्व सिंह गुर्जर, रावराजा गुर्जर, कैलाष पार्षद करारी, कामेश अहिरवार पार्शद, चन्द्र प्रकाश राय, आदि लोग उपस्थित रहे।

बालजी गुर्जर (आयोजक) मो0-9795210869

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *