दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के फर्जी हस्ताक्षर कर गृह मंत्रालय से सिफारिश। दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। मामले में गृह मंत्रालय के कर्मचारी सहित 3 लोगों की तलाश। वित्त मंत्री के कार्यालय से दो लेटर हेड चोरी कर, सिफारिश पत्र लिखे।
बाराबंकी- अज्ञात कारणों से छप्परनुमा घरों में लगी आग,डेढ़ लाख नगदी सहित घरों में बंद बकरियां जलकर राख,लगभग 120 बकरियां हुईं जलकर राख,फायर बिग्रेड पहुंचने तक सारा सामान जलकर राख,कुर्सी थाना क्षेत्र के मीन नगर गांव का मामला.
पीलीभीत-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान
पेपर लीक से युवा परेशान है
बीजेपी सरकार ने झूठे वादे किए
ये 14 में आए थे 24 में बाहर जाएंगे
जनता इन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी
इंडिया गठबंधन सबसे ज्यादा सीटें जीतेगा
ये युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रहे है
बीजेपी के झूठ का जवाब जनता देगी।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव प्रचार की आज से शुरुआत की। लेकिन उन्होंने अपने ड्रेस में इस बार परिवर्तन किया है। अखिलेश यादव ने पारंपरिक काली सदरी हटा दी है। इंटरनेट पर उनके ये बदले ड्रेस की चर्चा है। यूजर्स इसके पीछे के कारण को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं।