Headlines

विदेश मंत्री बोली-पाक कोई हरकत कर सकता है -जाधव की मां-पत्नी के जेवर उतरवाये

नई दिल्ली 28दिसम्बरः पाक की जेल मे बंद कुलभूषण जाधव को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज संसद के दोनो सदन मे अपना बयान दिया। सुषमा ने कि पाक मे मुलाकात के दौरान जाधव की मां और पत्नी की बिंदी, मंगलसूत्र भी उतरवा लिये।  हम मानते है कि पाक कोई हरकत कर सकता है।

सदन मे बयान देते हुये विदेश मंत्री ने कहा कि मुलाकात के दौरान जाधव ने सबसे पहले मां से पूछा-बाबा कैसे हैं?

सुषमा ने  कहा कि जाधव की मां और पत्नी को विधवा की तरह मिलाया गया। मां को सलवार शूट पहनने पर मजबूर किया गया।

बुधवार को लोकसभा में कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ की गई बदसलूकी का मसला भी उठा था. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस घटना पर पाकिस्तान की निंदा की. उनके अलावा विपक्षी पार्टियों ने सुषमा स्वराज के बयान की मांग की. कांग्रेस ने कुलभूषण जाधव मुद्दे पर पाकिस्तान से माफी की मांग की है, इसके अलावा भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग की है.

आपको बता दें कि सोमवार को कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी ने इस्लामाबाद जाकर उनसे मुलाकात की थी. जिसके बाद उनसे बदसलूकी की बात आई थी. इस्लामाबाद में कुलभूषण के परिवार के साथ की गई बदसलूकी पर भारत ने पाकिस्तान को कड़ी लताड़ लगाई है.

जूती को लेकर पाकिस्तान का झूठ

पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव की पत्नी की उतरवाई गई जूतियां फॉरेंसिक जांच के लिए भेजी हैं. PAK का दावा है कि जब मुलाकात के लिए जाधव की पत्नी विदेश मंत्रालय के दफ्तर पहुंचीं तो उनकी जूतियों में ‘धातु की वस्तु’ पाई गई. अब पाकिस्तानी अधिकारी अब इसी संदिग्ध वस्तु की जांच के लिए जूतियां फॉरेंसिक लैब भेज रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *