उन्नाव- विदेश में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, FIR दर्ज,सभासद के पिता, भाई ने 1.40 लाख की ठगी की ,नौकरी लगवाने के नाम पर गुमराह करते रहे पिता-पुत्र ,पिता-पुत्र समेत 3 पर धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओ में FIR,सफीपुर कोतवाली के कस्बा उम्मेदराय बाजार का मामला
मैनपुरी- खेत पर चारा लेने गई किशोरी के साथ छेड़छाड़,गांव के ही दबंग दीपक और अजीत ने की छेड़छाड़,बिछवा पुलिस ने किशोरी की नहीं सुनी शिकायत,पीड़िता ने एसपी दफ़्तर पहुंच न्याय की लगाई गुहार,थाना बिछवा के गांव उजीर का मामला.
अलीगढ़: बीएसपी ने अलीगढ़ लोकसभा प्रत्याशी के नाम की घोषणा की
गुफरान नूर को बीएसपी ने बनाया अलीगढ़ लोकसभा प्रत्याशी
बीएसपी ने पूर्व सांसद अलीगढ़ ने की प्रत्याशी के नाम की घोषणा
अलीगढ़ 15 लोकसभा प्रत्याशी गुफरान नूर के नाम की घोषणा
गुफरान नूर AIMIM के जिला अध्यक्ष,महापौर प्रत्याशी रह चुके हैं।
दिल्ली: बीजेडी सांसद भर्तृहरि महताब बीजेपी में शामिल होंगे
महताब के साथ दो अन्य बीजेडी नेता भी ज्वाइन करेंगे
सीतापुर- लोड बंदूक गिरने से हुई फायर, मासूम की मौत,कोतवाली में बंदूक जमा करने जा रहा था व्यक्ति,तखत पर रखी बंदूक नीचे गिरी, नाती की मौत ,होली पर घर आए मासूम के पेट में जा धंसी गोली,तीन वर्षीय बच्चे की मौत के बाद घर में मातम,गोली लगने के बाद नाना, मां बेहोश, जिला अस्पताल रेफर ,मौके पर पहुंची पुलिस और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम ,महोली कोतवाली के चड़रा गांव का मामला.