देहरादून।
अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत की दिन प्रति दिन बढ़ रही लोकप्रियता अब प्रोफेशनल व्यवसाइक प्रतिष्ठानो में भी नज़र आने लगी हैं
इंजिनियरिंग एवं मेडिकल छेत्र के साथ साथ अब विदेश में लॉ ग्रेजुएट, विधि-विशेषज्ञ की मांग भी बढ़ रही हैं l विश्व की कई बड़ी लॉ फर्म, भारत के विधि विश्वविद्यालयों के छात्रों को अपने यहाँ समायोजित करने के लिये कदम आगे बढ़ा रही हैं
यूनाईटेड अरब अमीरात कई प्रतिष्ठित लॉ फर्म “कँवेंशन 360 दुबई ” जो मल्टी नेशनल लॉ फर्म हैं वो लॉ कॉलेज देहरादून के लॉ ग्रेजुएट छात्रों का प्लेसमेन्ट करने उत्तरांचल विश्वविद्यालय आ रही हैं l इस लॉ फर्म की मैंनेज़िंग डायरेक्टर मिस तनवी को हाल में ही “आँइकोंन ऑफ़ दुबई यू.ए.ई. का प्रतिष्ठित एवार्ड भी मिला हैं l
विदेशी अंतराष्ट्रीय लॉ फर्म द्वारा भारत के प्रति ऐसे सकारात्मक रुझान से निश्चित ही कानूनी शिक्षा कोर्ट कचेहरी के साथ साथ कॉरपोरेट जगत में नये आयाम तय करती नज़र आने लगी हैं l
विदेश में भारतीय विधि-विशेषज्ञयो का बज रहा डंका : भारत के कानून विद प्रदान करेंगे विधिक सहायता
