नई दिल्ली 13 जून । भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद को लेकर एक तरफ जहां मंथन चल रहा है, तो वही आज अमित शाह ने संगठन के प्रभारी नेताओं के साथ पार्टी मुख्यालय में बैठक कर रहे हैं इस बैठक में शामिल होने के लिए वसुंधरा राजे उमा भारती, विनय सहस्त्रबुद्धे जेपी नड्डा और भूपेंद्र यादव पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि बैठक में पार्टी की आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी.
शाह का तीन साल का कार्यकाल इस साल की शुरूआत में खत्म हो चुका है लेकिन पार्टी ने उनसे संगठन के चुनाव होने तक कामकाज संभालने को कहा। लोकसभा चुनावों पर ध्यान देने की वजह से संगठन के चुनाव टाल दिये गये थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शाह के शामिल होने के बाद अटकलें हैं कि वह पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ देंगे। भाजपा ने अभी तक इस विषय पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है। सूत्रों ने बताया कि पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान भी चलाएगी जिसके बाद राज्यों में उसके अध्यक्षों का चुनाव होगा। इस पूरी प्रक्रिया के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाएगा।