लखनऊ 22 अक्टूबर । शनिवार की रात उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के छोटे बेटे अभिजीत की हत्या का मामला अब धीरे-धीरे खुलने लगा है। बेटे की हत्या के आरोपों में घिरे मां मीरा यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है।
आपको बता दें कि विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत का शव शनिवार की रात को दारुल सफा के एक कमरे में मिला था ।उस समय मां मीरा यादव ने कहा था कि अभिजीत के सीने में दर्द था इसलिए उसने दवा लगा कर उसे सुला दिया था। अब जानकारी आ रही है कि मीरा ने पुलिस की हिरासत में बताया कि उसने ही अपने बेटे की गला दबाकर हत्या की। मीरा ने पुलिस को बताया कि अभिजीत जब नशे में था तब उसने बदतमीजी की और उसने उसे मारने की कोशिश भी की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मीरा यादव ने बताया कि अपना बचाव करने के लिए उन्होंने अभिजीत को मार दिया। इसके बाद अपनी चुनरी से उसका गला दबा दिया ।पुलिस ने बताया कि अभिजीत को मारने के बाद मीरा ने अपनी चुनरी को जला दिया था।
आपको बता दें कि अभिषेक के हत्या के बात पुलिस ने नीरा यादव को शक के आधार पर हिरासत में लिया। जब पुलिस ने मीरा से गहराई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
मीरा यादव विधान परिषद के सभापति रमेश यादव की दूसरी पत्नी है उनकी पहली पत्नी यूपी के एटा में परिवार के साथ रहती हैं। जिस फ्लैट में यह वारदात हुई वह रमेश यादव का है। इस प्लेट में मीरा यादव अभिषेक यादव और अभिजीत यादव रहते थे । पुलिस को अभी यह पता लगाना बाकी है क्या घटना के समय फ्लैट में कोई और भी मौजूद था या नहीं।
वैसे इस मामले में एस पी ईस्ट सर्विस मिश्रा ने कहा कि हमें 21 अक्टूबर को अभिजीत यादव का शव दारुल सफा से बरामद हुआ था पहले तो परिवार वाले हार्टअटैक से मौत बता रहे थे लेकिन पुलिस को शक था जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई उसकी गला दबाकर हत्या की गई है तो फिर मीरा यादव को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया।
आपको यह भी बता दें कि अभिजीत की मौत को लेकर उनके बड़े भाई अभिषेक में अपनी मां के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी थी ।हालांकि पुलिस को अभी घर पर नहीं पता चल सका है कि मीरा यादव ने अपने की हत्या किन कारणों से की है?