लखनउ 13 अप्रैलः उन्नाव रेप मामले मे आरोप से घिरे विधायक कुलदीप सेगर को सीबीआई ने बंदी बना लिया। अब सीबीआई की नजर पुलिस अधिकारी, डाक्टर व अन्य लोगो पर है। जल्द ही इन्हे बंदी बनाये जाने या फिर पूछताछ के लिये बुलाया जा सकता है।
सीबीआई का मानना है कि कुलदीप सिंह का काकस काफी बढ़ा है। इस मामले मे रसूखदार माने जाने वाले विधायक को लेकर इन लोगो ने किस प्रकार से मदद की, इसकी जांच होगी।
साथ देने वाले अफसरों पर भी गिरेगी गाज
पिछले काफी दिनों से कुलदीप सिंह सेंगर लगातार बचते हुए आ रहे थे. सीबीआई अब बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मदद करने वालों अफसरों को भी दबोचेगी और पूछताछ करेगी. बताया जा रहा है कि सभी की कॉल डिटेल्स को खंगाला जाएगा, साथ ही सभी की मौजूदगी पर भी नज़र रखी जाएगी. इतना ही नहीं सीबीआई विधायक के साथी पुलिस अफसर भी गिरफ्तार किए जा सकते हैं.
सीबीआई इस मामले में कई बड़े अफसरों से पूछताछ करेगी. इसमें उन्नाव के एसपी, सीएमओ से भी पूछताछ हो सकती है. वहीं सफीपुर के सीओ, माखी के एसएचओ से भी सवाल-जवाब हो सकते हैं. सीबीआई अब जेल में बंद हत्या के आरोप और कुलदीप सिंह के भाई अतुल से भी पूछताछ भी करेगी. वहीं कई सह आरोपियों, जेल के अधिकारी और डॉक्टरों को भी तलब किया जा सकता है.