झांसी । छावनी परिषद झांसी कैंट के तत्वावधान में मुख्य अधिशासी अधिकारी मान. अभिषेक आजाद की अध्यक्षता , जनप्रिय विधायक बबीना मान. राजीव सिंह पारीछा के मुख्य आतिथ्य , सनशाइन क्लब झांसी के संस्थापक अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य , कैंटोनमेंट बोर्ड के सदस्य ध्रुव अग्रवाल , हॉकी ओलंपियन लक्ष्मण अवॉर्ड विजेता अब्दुल अजीज , सनशाइन पूर्व अध्यक्ष संजय लिखधारी , पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश जैन व बलराम गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य में आज सी एम पी ग्राउंड सदर कैंट पर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।
आरम्भ में CEO सा ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया तदोपरांत राजीव विधायक जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व सिक्का उछाल कर टॉस किया
आज हुए मैच में भारत टीम ने आठ ओवर में 39 रन बनाए , बी आई टी टीम 23 रन पर सिमटी , भारत टीम ने 16 रन से जीती दूसरे मैच में सदर कैंट ने बनाए 97 रन , छावनी व्यापर मण्डल पीछा करते हुए बना सका 60 रन इस तरह सदर कैंट की टीम ने 27 रन से विजय हासिल की , चार टीमों ने रजिस्ट्रेशन कराए जिनको सभी को एक दूसरी टीम के साथ सभी मैच खेलने होंगे। एक अक्टूबर को भी वाकी के मैच के उपरान्त फाइनल मुकाबला होगा।
आज के कार्यक्रम में छावनी मण्डल अध्यक्ष अनिरुद्ध दुबे , किशन त्रिपाठी , वीरेन्द्र डालमिया , अजय राय , मनीष रायजादा , मयंक चतुर्वेदी , आशुतोष वर्मा , पुष्पेन्द्र सिंह , आफाक सिद्धिकी , रवि यादव , विवेक साहू , संजय भाटिया , विशाल अग्रवाल , आदि ने सक्रिय सहयोग किया।
संचालन अशोक बरडिया ने किया।