झांसीः सहज, सरल और ममतामयी। यह तीन शब्द विधायक रवि शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता शर्मा के व्यक्तित्व को दर्शाने के लिये काफी हैं। वैसे तो नारी को किसी सीमा मे नहीं बांधा जा सकता, लेकिन विधायक की पत्नी के सामाजिक कार्यक्रमो मे पहुंचने पर इन तीन शब्दो का नजारा देखने को मिल जाएगा।
बीते रोज एक ऐसा ही मौका आया। भाजपा की कर्मठ कार्यकत्री श्रीमती गिरिजा तिवारी की संस्था नारी जन चेतना समिति ने दिव्यांग बच्चो की मदद करने का निणर्य लिया।
आंतियातालाब मे दिव्यांगो का स्कूल है। यह आवासीय है। 40 से अधिक बच्चे यहां पढ़ते हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि यह सभी दिव्यांग झांसी ही नहीं अपितु, गुरसरायं, गरौठा, चिरगांव आदि इलाको के है ।
समाज मंे अपने को साधारण व्यक्ति से दूर समझने वाले इन बच्चो को विद्यालय प्रबंधन नयी दिशा देते हुये उनका शैक्षिक आधार मजबूत कर रहा है।
यहां यह बताना जरूरी है कि उक्त विद्यालय को विधायक रवि शर्मा ने गोद लिया हुआ है। नारी जन चेतना समिति की गिरिजा तिवारी ने जब स्कूल के प्राचार्य को बताया कि वो बच्चो को गर्म कपड़े देना चाहती है, तो उन्हे बताया गया कि गर्म कपड़े, तो बच्चो के पास हैं। बच्चो को टैकशूट मिल जाए, तो वह बेहद खुश होगे।
गिरिजा तिवारी ने बच्चो की इच्छा को देखते हुये टैकशूट मंगवाये। विधायक पत्नी श्रीमती सुनीता शर्मा को समारोह मे आमंत्रित किया गया। कई बार स्कूल जा चुकी श्रीमती सुनीता समारोह मे बच्चो के भाव भंगिमा देखकर आश्चर्य चकित रह जाती।
समारोह मे उन्होने बच्चो को संदेश दिया कि जीवन किसी का कमजोर नहीं। आप साधारण दिखने वाले व्यक्तियो से कहीं बेहतर हैं। उन्होने बच्चो के आत्मबल को मजबूती प्रदान की।
समारोह मे बच्चो की कुशलता और प्रदर्शन देखकर सभी की आंखे छलक आयीं। गिरिजा तिवारी ने बताया कि वो बच्चो को हर तरह से उच्च बनाने मे सहयोग करेगी। ऐसा ही वादा श्रीमती सुनीता ने भी किया।
बरहाल, समाज मे उच्च पद पर आसीन व्यक्तित्व की पत्नी होने के बाद श्रीमती सुनीता का स्वभाव बेहद कोमल है। उनके संदेश बच्चो के कानो मे अब तक गूंज रहे हैं।
समारोह मे श्रीमती नीता अवस्थी, मंजू वर्मा, घनश्याम भारती, श्रीमती प्रीति, सुधा आदि मौजूद रहीं।