झांसी । अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करने से गुरेज नहीं करने वाले बबीना विधायक राजीव सिंह परीक्षा ने बीते दिनों दो अधिकारियों के खिलाफ जो लेटर बम फोड़ा, उसका असर देखने को मिला है । प्रशासन ने दोनों एसडीम के खिलाफ लगे आरोपों की जांच बैठा दी है।
आपको बता दें कि बबीना विधायक ने बीते दिनों शासन और प्रशासन को पत्र लिखकर एसडीएम टहरौली और एसडीएम मौठ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी । आरोप लगाया कि दोनों ही अधिकारी अवैध खनन को लेकर वसूली कर रहे हैं।
हालांकि अधिकारियों ने भी विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने भी विधायक के ऊपर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं। फिलहाल प्रशासन ने विधायक की शिकायत के बाद जांच बैठा दी है। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने इस मामले में जांच बैठाई है।
बबीना विधायक के पत्र पर हुई कार्रवाई के बाद विधायक खेमा भले ही खुश हो रहा हो, लेकिन जानकार बता रहे हैं कि विधायक का यह लेटर कांड उन्हें भारी पड़ सकता है।