➡-लखनऊ, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का BJP पर करारा हमला, अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा , बीजेपी समर्थक तक उसको वोट नहीं दे रहे हैं-अखिलेश, विपक्ष को लेकर जनता को डरा रहे हैं भाजपाई-अखिलेश, प्रथम चरण की वोटिंग के बाद,बीजेपी में हताशा-अखिलेश, ये भाजपा की अपनी हार की स्वीकारोक्ति है-अखिलेश.
➡लखनऊ-गृह कर को लेकर नगर निगम-लेसा के बीच विवाद, LESA ने नगर निगम से तय गृहकर पर आपत्ति जताई, लेसा का 6 करोड़ से अधिक का बकाया नगर निगम पर, 2022-23 में नगर निगम का 8.80 करोड का बिल बना था , लेसा का स्ट्रीट लाइट का बिल 15 करोड रुपए बना था, नगर निगम की मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने दिए निर्देश, लेसा के सभी भवनों की गृह कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए.
➡लखनऊ-अनियंत्रित बाइक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, साइकिल सवार ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा, माल के अऊमऊ का रहने वाला है बाइक सवार पुन्नू,माल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में हुआ था हादसा.
➡उन्नाव- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा बयान, अखिलेश यादव को लेकर बोले ब्रजेश पाठक, मैंने कन्नौज में जाकर कहा कि बीजेपी जीत रही है-पाठक, इसलिए वह भाग खड़े हुए, अपने भाई को चुनाव लड़ा दिया-पाठक, परिवारवाद पर भी डिप्टी सीएम ने किया बड़ा हमला, चार लोग लड़ रहे हैं पांचवा प्रत्याशी भी यादव बिरादरी का-ब्रजेश, यादव बिरादरी से कहूंगा कि केवल एक परिवार के लोग लड़ रहे-पाठक, पहले फेज में सभी सीटें बीजेपी जीत रही है- ब्रजेश पाठक , विपक्ष एक संयुक्त रैली भी नहीं कर पाया- ब्रजेश पाठक , इंडिया गठबंधन फेल है यह वही लोग हैं जो भ्रष्टाचार में डूबे थे-पाठक , माफिया गर्दी, दंगों को लोग भूले नहीं है – ब्रजेश पाठक , प्लाट, मकान, दुकान कब्जा करने वाली पार्टी है सपा-पाठक , मंत्री संजय निषाद पर हुए हमले पर बोले ब्रजेश पाठक, यह घटना बेहद दुखद है इसकी जांच की जाएगी-पाठक , बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में शिरकत करने आए थे डिप्टी सीएम.
➡अमेठी -राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी ने दिया बड़ा बयान, कांग्रेस चाहती है मोदी की योजनाएं बंद हो जाएं-स्मृति, ‘मोदी की योजना है कि गरीबों को मुफ्त राशन मिले’, ‘निशुल्क इलाज हो,किसानों को 6 हजार रूपए मिले’, ‘बीजेपी सरकार में बाईपास बना,ककवा का ओवरब्रिज बना’, मेडिकल कालेज बना,CMO कार्यालय बना- स्मृति ईरानी, अब तक कांग्रेस के लोग बूथ लूट लेते थे- स्मृति ईरानी, इसलिए ईवीएम को लेकर विरोध करते हैं-स्मृति इरानी, कांग्रेस के लोगों ने अमेठी की जनता को छला है-स्मृति.
➡मऊ -संदिग्ध परिस्थिति में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 26 वर्षीय गणेश जायसवाल ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिवारिक कलह की वजह से युवक ने दी जान, कोतवाली थाना क्षेत्र के ब्राह्मण टोला का मामला.
➡सहारनपुर -भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई , हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर मौत, 2 लोगों की हालत गंभीर,अस्पताल में इलाज जारी, कलसिया फतेहपुर मार्ग के गांव मांडूवाला में हादसा.
➡प्रयागराज-अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का मामला, हाईकोर्ट में मो. आजम खान की याचिका पर सुनवाई , हाईकोर्ट में राज्य सरकार की ओर से बहस की गई, 23 अप्रैल को भी हाईकोर्ट में सुनवाई रहेगी जारी.
➡फर्रुखाबाद -सपा नेता शिवपाल यादव का बयान , बीजेपी चुनाव हार रही- शिवपाल यादव, प्रथम चरण में हम लोग चुनाव जीत रहे है- शिवपाल, आयोग जब कार्रवाई करेगा तब ही निष्पक्ष चुनाव होगा-शिवपाल, ईडी सीबीआई को विपक्ष के नेताओं पर भेजा जा रहा-शिवपाल, दो सीएम पर कार्रवाई होने से साफ है-शिवपाल, शिवपाल यादव ने जनसभा को भी संबोधित किया , शिवपाल ने सपा लोकसभा कार्यालय का किया उद्घाटन.
➡मेरठ-भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल का रोड शो शुरू, रामायण की सीता और लक्ष्मण रोड शो में मौजूद, सीता,लक्ष्मण रोड शो में अरुण गोविल के लिए मांगेंगे वोट, हापुड़ रोड से शुरू रोड शो शहर भर में निकाला जायेगा, रथ पर सवार हैं सीता, लक्ष्मण, अरुण गोविल.
➡गाजीपुर-दुष्कर्म के आरोपी को पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई सजा, कोर्ट ने 20 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई, सितंबर 2018 में करण्डा थाना क्षेत्र का था मामला, घर में घुसकर मासूम बच्ची से किया था दुष्कर्म.
➡बदायूं -युवक ने SSP ऑफिस के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, युवक से ससुराली जनों ने की थी मारपीट, पुलिस के कार्रवाई न करने पर आत्मदाह का प्रयास किया, पुलिसकर्मियों ने आत्मदाह की कोशिश कर रहे युवक को रोका, युवक को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, सीओ सिटी, सिविल लाइन थाना प्रभारी ने पीड़ित से की पूछताछ, बदायूं के सदर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है युवक.
➡बाराबंकी-रामनगर रियासत के राजा रत्नाकर सिंह का हुआ निधन, लंबी बीमारी के चलते राजा रत्नाकर सिंह का निधन, अंतिम यात्रा में भारी संख्या में उमड़ा जन सैलाब , पूर्व CM दिग्विजय सिंह की बेटी से रत्नाकर सिंह की हुई थी शादी, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप हुए अंतिम यात्रा में शामिल, पूर्व सांसद पीएल पुनिया, बीजेपी प्रत्याशी राजरानी रावत रही मौजूद, पूर्व विधायक शरद अवस्थी,समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद, थाना रामनगर रामनगर राजघराने मे निधन का मामला.
➡आगरा -आगरा में दुल्हन के पिता की पीट-पीटकर हत्या, शादी समारोह में विवाद के बाद पीट-पीटकर हत्या, दुल्हन के पिता की पीट पीटकर हत्या से हड़कंप, डीजे बजाने को लेकर रिश्तेदारों में हुई थी कहासुनी, गंभीर रूप से घायल लड़की के पिता की हुई मौत, वारदात के बाद आरोपी फरार,रिश्तेदार हैं दोनों पक्ष, तहरीर पर 7 रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज , फतेहाबाद थाना क्षेत्र के कृष्णा कॉलोनी का मामला.
➡अमेठी -अज्ञात कारणों से फसल में लगी आग, आग लगने से दर्जनों किसानों की फसल जली , 25 बीघे से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख, फायर ब्रिगेड की टीम, किसानों ने आग पर पाया काबू, अमेठी कोतवाली क्षेत्र के करेडगांव गांव का मामला.
➡अमेठी-केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर हमला, हार के डर से राहुल वायनाड चले गए-स्मृति ईरानी, राहुल गांधी कहते है वायनाड के लोग वफादार है-स्मृति, तो क्या अमेठी के लोग वफादार नहीं है- स्मृति, बीजेपी सरकार में लोगों को फ्री राशन मिल रहा-स्मृति, 15 साल में राहुल गांधी ने किसी को राशन दिया ?-स्मृति, राहुल गांधी नहीं चाहते किसी को फ्री राशन मिले-स्मृति.
➡उन्नाव-झाड़ियों में पड़ा मिला बुजुर्ग का शव, तीन दिनों से लापता था बुजुर्ग, 18 अप्रैल को बारात जाने के लिए निकला था, परिजनों की तहरीर पर दर्ज की थी गुमशुदगी, नाराज परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी, कोतवाली पुरवा के मंगतखेड़ा कांथा मार्ग का मामला.
➡गुजरात-सूरत से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध, जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रमाण पत्र सौंप दिया , सूरत में कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा खारिज हुआ था, 14 प्रत्याशियों ने एक-एक कर नामांकन वापस लिए.
➡फतेहपुर -फतेहपुर में मौरंग खदान पर बड़ी कार्रवाई, DM सी इंदुमती ने मौरंग खदान को किया सीज, पट्टा क्षेत्र के बाहर से मौरंग निकाल रहा था पट्टाधारक, जांच में 1341 घन मीटर मिला अवैध खनन , 12 लाख 6 हजार 900 का लगाया गया जुर्माना, पट्टाधारक आलोक मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज, 16 ओवरलोड वाहनों को भी डीएम ने सीज किया, वाहन स्वामियों के भी खिलाफ दर्ज हो रही है FIR, पूर्व में भी तीन बार पट्टाधारक पर लग चुका है जुर्माना, 58 लाख जुर्माना लगने के बावजूद नहीं सुधरा पट्टाधारक, डीएम के छापा मारने से खदान संचालकों में मचा हड़कंप.
➡दिल्ली-सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज, शुगर लेवल की नियमित जांच की मांग की थी, CM केजरीवाल की याचिका कोर्ट ने खारिज की, डॉक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मांग की खारिज
➡अलीगढ़-अलीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा, कुछ लोग योगी जी की पहचान बुलडोजर से करते हैं-PM, मैं उन लोगों की जरा आंखें खोलना चाहता हूं- पीएम, आजादी के बाद औद्योगिक विकास नहीं हुआ था-PM, ‘उतना विकास अकेले योगी जी के कालखंड में हुआ है’, चुनावी रैली में PM मोदी ने CM योगी की सराहना की.
➡दिल्ली -अलीपुर इलाके में 2 लोगों पर फायरिंग से सनसनी, एक शख्स की गोली मारकर हत्या,दूसरा गंभीर घायल, घायल का SRH अस्पताल में इलाज जारी, टेम्पो चालक नरेंद्र मलिक की गोली मारकर हत्या, 2 बाइकों पर सवार होकर आए थे 4 हमलावर, अलीपुर थाना क्षेत्र के अलीपुर इलाके का मामला.
➡दिल्ली-सूरत में बीजेपी उम्मीदवार से निर्विरोध निर्वाचन का मामला, निर्विरोध निर्वाचन पर राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की, तानाशाह की असली ‘सूरत’फिर से देश के सामने है-राहुल, जनता से अपना नेता चुनने का अधिकार छीन लेना-राहुल, ‘ये संविधान खत्म करने की ओर बढ़ाया एक और कदम है’ , यह सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है- राहुल गांधी, ‘यह देश बचाने का चुनाव है, संविधान की रक्षा का चुनाव है.’
———————————————————————————————-