नई दिल्ली 4 अप्रैलः क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तानी खिलाड़ी अफरीदी के कश्मीर को लेकर दिये गये बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विराट ने कहा कि मेरे लिये देश पहली प्राथमिकता है।
अाफरीदी ने लिखा, ‘वहां पर आज़ादी की आवाज़ को दबाया जा रहा है और बेगुनाहों को मारा जा रहा है. लेकिन यह देख कर हैरानी हो रही है कि अभी तक सयुंक्त राष्ट्र कहां पर है. संयुक्त राष्ट्र इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है’.
इसके बाद कोहली ने अाफरीदी के बयान पर कहा, ‘एक भारतीय होने के नाते हम देश के लिए जो अच्छा होता है वही कहते हैं. मेरी रुचि हमेशा मेरे देश के हित में है. यदि कोई इसका विरोध करता है, तो मैं उसका कभी समर्थन नहीं करूंगा.’
उन्होंने कहा, ‘किसी भी मुद्दे पर बोलना किसी की निजी राय है. जब तक मुझे किसी मामले की पूरी जानकारी नहीं होती मैं उसपर राय नहीं रखता. लेकिन अपने देश के साथ खड़ा होना मेरी पहली प्राथमिकता है.’