झांसीः कल तक माननीयो के चुनाव मे अपने को अलग रखने वाले भाजपा के महानगर अध्यक्ष आज उन्हीं माननीयो की शरण मे है। विरोध करके अपने लिये पैदा की अविश्वास की खाई को उनकी पोस्टर लगी होर्डिग्स के जरिये कम करने का प्रयास किया जा रहा है।
गौरतलब है कि महानगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी उर्फ भाईजी अपने कार्यकाल को लेकर चर्चओ मे है। उन पर आरोप लगा था कि उन्हांेने विधायक रवि शर्मा और विधायक राजीव सिंह पारीछा के चुनाव मे अपने को अलग रखा।
यहां तक कि उन्होने कई बार अपनी होर्डिग्स मे दोनो की फोटो लगाने से परहेज किया था। विधायक रवि शर्मा के चुनाव मे नगरा कांड आज भी लोगों के दिमाग मे है। अपने को सुपर पावर मान कर चलने वाले प्रदीप सरावगी इन दिनो शरणागत की स्थिति मे है।
वो मेयर पद के लिये दावेदारी कर रहे हैं। उन्हंे पता है कि यदि विधायक खेमे ने विरोध किया या साइलेट रहे, तो चुनाव का डूबना तय है। यही हाल कमोवेश राजीव सिंह पारीछा को लेकर है।
राजीव सिंह पारीछा वर्तमान मे बबीना से विधायक है और उन्हंे चुनाव मे अपने लिये भाईजी की भूमिका आज भी याद है।
आज शहर मे राजीव सिंह पारीछा के समर्थको की कमी नहीं है। भाईजी को इस बात का डर सता रहा है कि यदि दोनो माननीयो के समर्थक रूठे रहे, तो जीत का वरण करना असंभव हो जाएगा।
इसलिये प्रदीप सरावगी ने अपने प्रचार मे दोनो नेताओ की फोटो होर्डिग्स मंे प्राथमिकता से लगायी हैं। चौराहो पर लगी होर्डिग्स को लेकर लोग अपने-अपने तरीके से तर्क दे रहे हैं। कोई कह रहा कि अब आया उंट पहाड़ के नीचे। किसी को कहते सुना जा रहा कि बिना रवि के सपोर्ट से भाईजी की जीत असंभव है।
बरहाल अपनी जीत के लिये भाईजी ने आज को फार्मूला अपनाया है, यदि वो पहले से दोनो नेताओ के विश्वास मे होते, तो उनकी दावेदारी ही नहीं जीत भी निश्चित हो सकती थी।