➡लखनऊ – विवि में मंत्री संजय निषाद का फूंका गया पुतला , पूर्वांचल के छात्रों ने मुर्दाबाद के लगाए नारे , बलिया को लेकर दिए विवादित बयान का विरोध, लखनऊ विवि के गेट नंबर 3 पर फूंका गया पुतला, छात्रों ने मंत्री संजय निषाद पर कार्रवाई की मांग
➡लखनऊ- नक्खास में खतीबे अकबर द्वार का उद्घाटन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आज़ाद ने किया शुभारंभ, यह द्वार एकता विश्वास और विकास का प्रतीक-दानिश, गेट को मौलाना के नाम समर्पित किया गया
मुस्लिम युवाओं की शिक्षा,रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा-दानिश, शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास भी रहे शामिल
➡मैनपुरी – ट्रैक्टर की टक्कर से वृद्ध की मौत, नगला तुला का रहने वाला था मृतक, थाना कुर्रा क्षेत्र के नगला तुला की घटना
➡हापुड़ – हापुड़ में हरियाणा STF की छापेमारी, हापुड़ के बहादुरगढ़ इलाके में छापेमारी, भदस्याना से ज़ानिब नाम के लड़के को उठाया हरियाणा STF जानिब से कर रही पूछताछ , हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना का मामला
➡गोंडा – बालपुर इलाके में बाइक सवार 2 युवकों से मारपीट , मारपीट कर 50 हजार रूपये छीन ले जाने का आरोप , बहराइच के गंगवल बाजार के रहने वाले दोनों युवक, मामा को छोड़कर जाते सोनहरा गांव के पास वारदात , पुलिस का छिनैती की घटना से साफ इंकार , बालपुर के सोनहरा पाठकपुरवा मोड़ की घटना
➡कासगंज- कासगंड में पेट्रोल पंप पर लूट, लूट की घटना सीसीटीवी कैद, 5 अज्ञात बदमाशों ने लूट की, तमंचे के बल पर पेट्रोल पंप पर लूट, 42 हजार रुपये की नगदी लूट ले गए , कर्मियों के मोबाइल भी लूटकर फरार
चिंतपूर्णी फिलिंग स्टेशन पर लूट की, कोतवाली पटियाली क्षेत्र का मामला
➡अयोध्या- पत्रकार पर हमले का मामला, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया अरेस्ट, कोतवाली नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
➡मेरठ- फल कारोबारी के घर में 30 तोला सोना चोरी, चोरी हुए सोने की कीमत करीब 50 लाख, घर की अलमारी के अंदर रखा था सोना, कुछ दिन पहले बेटी की शादी की थी, शादी के बाद घर रहने आई हुई थी बेटी
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
➡देवरिया- बरहज पुलिस, SOG, सर्विलांस टीम को सफलता, पुलिस ने शातिर 3 चोरों को किया गिरफ्तार , 81 लाख की नगदी,सोने-चांदी के गहने बरामद, उमाशंकर मद्धेशिया के घर में हुई थी चोरी, पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
➡लखनऊ- सास-ससुर और ननद ने बहू को जमकर पीटा, अपना हक मांगने ससुराल पहुंची थी युवती, बिल्डर सतपाल सिंह के परिवार ने बहू को पीटा, सतपाल पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज है FIR, चिनहट की अशरफ विहार कॉलोनी का मामला, सतपाल सिंह के परिवार ने पीटा,जान की धमकी दी, 2 दिन पहले हुई मारपीट में चिनहट थाने में FIR, 2 थानों में FIR,फिर भी सतपाल की गिरफ्तारी नहीं
➡बदायूं – 6 गौ-तस्करों को पुलिस ने भेजा जेल , हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने पुलिस के हवाले किया था, सहसवान क्षेत्र के खेतीहार इलाके का पूरा मामला
➡रायबरेली- दबंगों ने लाठी-डंडों से दंपति को पीटकर किया घायल, दबंगों की पिटाई से दंपति गंभीर रूप से हुए घायल, बछरावां थाना क्षेत्र के थुलेडी गांव का वायरल वीडियो
➡सीतापुर- DM की सख्ती के बाद ऑफिस के बाहर निकले CMO, डीएम ने PHC और CHC का किया निरीक्षण, CMO के निरीक्षण में गैर हाजिर मिले फर्मासिस्ट, फर्मासिस्ट का 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश
➡एटा – चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, गहने, 32,700 रूपये,तमंचा, कारतूस बरामद, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला
➡देहरादून – लाडपुर के जंगल में युवक की लाश मिली, पुलिस, फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
➡रायबरेली- कोडीन युक्त कफ सिरप में 3 फर्मों पर केस , ड्रग इंस्पेक्टर शिवेंद्र प्रताप सिंह ने किया खुलासा, कागजों पर ही लाई जा रही थी रायबरेली कफ सिरप, अजय फार्मा ने 5-6 लाख शीशी खरीदी थी कफ सिरप
मेडिकल हाउस ने डेढ़ लाख शीशी खरीदी थी कफ सिरप, कागजों में खरीदी गई कफ सिरप जिले में नहीं आई- शिवेंद्र, अजय फार्मा के संचालक दिवाकर ने किया बड़ा खेल, दिवाकर, मेडिकल हाउस के संचालक प्रियांशू ने किया खेल, रायबरेली के पते पत एक भी शीशी नहीं पहुंची- शिवेंद्र, अजय फार्मा व मेडिकल हाउस को सील किया गया
➡बुलंदशहर – मरीज को सब रजिस्ट्रार दफ्तर ले गए दबंग, मौत, अस्पताल में भर्ती बीमार मरीज को दफ्तर ले गए थे, अस्पताल से जबरन उठाकर बैनामा कराने का आरोप, परिजनों ने शव को कलेक्ट्रेट गेट पर रख धरना शुरू किया, पीड़ित परिवार ने डीएम,एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार, आश्वासन मिलने के बाद परिजन शव लेकर हुए रवाना, थाना चोला क्षेत्र के गाव कादलपुर की घटना
➡संभल- अवैध अतिक्रमण पर चला नगर पालिका का बुलडोजर, अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से किया गया ध्वस्त, शहर के फाउंटेन चौक क्षेत्र में चलाया गया अभियान, चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका चंदौसी का मामला
