अयोध्या- प्राण प्रतिष्ठा में आने होने वाले अतिथियों के स्वागत की तैयारी, प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले विशिष्ट मेहमानों को मिलेगा उपहार, आने वाले विशिष्ट मेहमानों को उपहार में मिलेगी “रामरज” ,राम जन्मूभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने उपहार देने की बनाई योजना, सभी उपस्थित मेहमानों को यादगार उपहार देने की योजना, सभी अतिथियों को रामरज उपहार स्वरूप प्रदान की जाएगी, राम मंदिर की खुदाई में निकली मिट्टी उपहार स्वरूप दी जाएगी, प्रसाद के रूप में सभी अतिथियों को लड्डू प्रदान किये जाएंगे, देसी घी से बने विशेष मोतीचूर के लड्डू भी प्रदान किए जाएंगे.
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, “मैं सभी को लोहड़ी,पतंग,बिहू,मकर संक्रांति उत्सव की बधाई देती हूं। ये उत्सव भारत की पंरपराओं को जीवित रखने वाला और हम सब के घर में खुशहाली लाने वाला उत्सव है।….सबसे ज्यादा खुशी की ये बात है कि ये बांसेरा वो जगह है जहां पर मलबा पड़ा होता था। मलबा का ये डंपिंग ग्राउंड था इस पूरे इलाके को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ठीक करवाकर इस जगह को बैठने और उत्सव मनाने लायक बना दिया है। इसके लिए मैं बधाई देना चाहती हूं…”