झाँसी।पंडित खुशीलाल आयुर्वेदिक काँलेज आँडीटोरियम भोपाल में 8 सितम्बर को आयोजित विश्व फिजियोथिरैपी दिवस का आयोजन किया गया।इस मौके पर चिरंजीव स्पोर्ट्स इंजुरी एण्ड रिहेवलिटेशन सेंटर झांसी के डा.मनोज द्विवेदी (एमपीटी न्यूरोलोजी स्पोर्ट्स इंजुरी रिहेवलिटेशन स्पेशलिस्ट) को यूथ फिजियो ग्रुप द्वारा फिजियोथिरैपी एण्ड रिहेवलिटेशन चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि डा.मनोज द्विवेदी पिछले पंद्रह वर्षों से कुशल फिजियोथिरैपिस्ट और रिहेवलिटेशन विशेषज्ञ के रुप में झाँसी में अपनी सेवायें दे रहे हैं। बुंदेलखण्ड का एकमात्र आधुनिक मशीनों से युक्त रिहेवलिटेशन केंद्र चिरंजीव स्पोर्ट्स इंजुरी एण्ड रिहेवलिटेशन सेंटर जिसमें एक वर्ष में लगभग 8000 रोगियों को लाभ मिला। कई मरीज न्यूरोलाँजिकल विकारों में भी उत्कृष्ट सुधार देखा गया। लगभग 1800 मरीज न्यूरोलाँजिकल पुनर्वास के बाद अपने सामान्य कामकाजी जीवन में लौट आये हैं।