झांसी।
आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की मतदाता गहन पुनरीक्षण की बैठक जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह ,एमएलसी रामतीर्थ सिंघल ,शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी एवं महोबा जिला प्रभारी संजीव श्रृंगीऋषि के आतिथ्य में संपन्न हुई जिसमें सर्वप्रथम सभी युवाओं से परिचय हुआ तत्पश्चात सभी को संबोधित करते हुए एमएलसी रामतीर्थ सिंघल ने कहा कि मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR)अभियान में आप सभी युवा तन्मयता के साथ जुट जाएं क्योंकि जिस ओर जवानी चलती है उस और जमाना चलता है इस मूल मंत्र के साथ आप अपनी शक्ति को पहचाने और ज्यादा से ज्यादा मत बनाने और गणना पत्रकों को भरवाने का कार्य करे।
शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी ने युवाओं से जो स्नातक हो चुके है उनको घर घर जाकर मतदाता बनाने के लिए प्रयास करने को कहा ।
युवाओ को संबोधित करते हुए सुधीर सिंह ने कहा कि युवाओं युवाओं को से आव्हान किया कि आप सभी 5 दिन बूथ पर प्रवास करें और जिन मतदाताओं के गणना पत्रक नहीं भरे उन्हें पूर्ण करवाएं नये मतदाता बनवायें और जो फर्जी वोट आपके बूथ पर है उन्हें चिन्हित करके उन्हें हटवाने का काम करे क्योंकि युवाओं कंधों पर हमेशा महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेवारी होती है इसी तरह इस मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) में भी आप सभी कोई पूरी जिम्मेवारी से अगले कुछ दिनों तक युद्धस्तर पर कार्य करना है जिससे अवैध रूप से घुस आए घुसपैठियों को चिन्हित किया जा सके और हमे शुद्ध मतदाता सूची प्राप्त हो सके इसके लिए आप सभी युवाओं को “बूथ पर चलो अभियान” के वाक्य को सारगर्भित करते हुए प्रत्येक बूथ पर जाना है जहां के आप निवासी है और अपने उस बूथ पर सभी मतदाताओं के फॉर्म जमा हुए कि नहीं ये देखना है आप सभी युवा साथी 50 वोटरों का लक्ष्य बनाए और उसे पूर्ण करने का कार्य करे कोई भी मतदाता चाहे वो किसी भी जाति या धर्म का हो हमे बिना भेदभाव के उसके फॉर्म को भरवाना है ।
अंत में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा आप सबका लक्ष्य गहन मतदाता पुनरीक्षण में 100 प्रतिशत सूची के शुद्धिकरण का होना चाहिए अब आपको गणना पत्रक भरवाने के साथ साथ नए मतदाताओं को भी जोड़ना है जिससे आने वाले समय में वो भी अपने मतों को प्रयोग करके लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करे इसलिए आजसे आप सभी का केवल एक ही कार्य होना चाहिए फॉर्म जमा करवाना और नए मतदाताओं को जोड़ना ।
किसान मोर्चा ,अल्पसंख्यक मोर्चा एवं प्रकोष्ठों की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह ने चल रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण एवं स्नातक मतदाता अभियान में गति प्रदान करने एवं ज्यादा से ज्यादा वोट बढ़ाने पर जोर दिया ।
सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर आयोजित भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित एकता यात्रा के सफल आयोजन किया गया इस ऐतिहासिक यात्रा का नेतृत्व भाजपा युवा मोर्चा के नेता कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ओमबिहारी भार्गव एवं शशांक गुरनानी ने किया इस एकता यात्रा में देश के विभिन्न राज्यों से 306प्रतिभागियों ने लिया जिसमें कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र से 32एवं झांसी से 7 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग जिसमें ओम बिहारी भार्गव ,शशांक गुरनानी ,चेतन ओझा,मुकुल द्विवेदी , अनुज मिश्रा,भरत राजपूत,अमित खटीक किया शामिल थे, जिसमें वापस लौटने पर जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह ने सभी प्रतिभागियों को पुष्प गुच्छ देकर एवं अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया
इस अवसर पर हनुमंत नरवरिया,नंदकिशोर भिलवारे,शैलेन्द्र प्रताप सिंह,अंकुर दीक्षित, करुणेश बाजपेई, अखिलेश गुप्ता, जगत राजपूत, सुधीर गौर, संजीव तिवारी ,रोहित गौठनकर,मन्नी सरदार, ओमबिहारी भार्गव,संजीव ,शशांक गुरनानी सुमित सिंह, सुरेंद्र विश्वकर्मा ,उमाशंकर राजपूत, संजीव अग्रवाल लाला,अमित सिंह जादौन,संजय लॉन्गसन,चेतन ओझा मीडिया प्रभारी, अभिषेक जैन ,मुकुल द्विवेदी,मोंटी सेंगर,चित्रांक द्विवेदी,राहुल तिवारी, शिवा झा ,आशीष गुप्ता,गौरव तिवारी, रवि राजपूत ,अमन राय, शुभम बनर्जी,मंगलम प्रणय अग्रवाल, दिलीप शिवहरे,राजकुमार परिहार,मोहम्मद खालिद,गुरचरण सिंह, बालमुकुंद अग्रवाल,श्रीधर शुक्ला ,जीतू सोनी,देवेंद्र दुबे,रजनी गुप्ता रतन कुशवाहा ,दीपक त्रिपाठी, प्रदीप त्रिपाठी,सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे
मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान की पूर्णता को 5 दिन बूथ पर करें प्रवास- सुधीर सिंह महोदय,
