वीरांगना रानी झांसी स्वरूप में मैं भी रानी झांसी की प्रस्तुति देते आर्य कन्या महाविद्यालय की छात्राएं दिखीं खूंखार

( ट्विंकल , छाया व मुस्कान चयनित हुईं )
मैं भी रानी झांसी संयोजक मानव विकास संस्थान के डॉ एम एस निगम की अध्यक्षता , पूर्व संयुक्त निदेशक मत्स्य मान. संजय शुक्ला के आतिथ्य , राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य व प्राचार्या डॉ अलका नायक ने आज रानी लक्ष्मीबाई के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
निशा वर्मा, अंशिका रायकवार, खुशी चौहान ,माही ,अंजली रायकवार ,ट्विंकल ,मुस्कान रायकवार,छाया चौधरी ,काजल राजपूत ने बुलंद इरादों के साथ आर्य कन्या महाविद्यालय सीपरी बाजार में रानी लक्ष्मीबाई स्वरूप में अपने को प्रस्तुत करते व फिरंगियों को ललकारते हुए अपनी सहभागिता की।
मुन्ना भईया साहू व सनशाइन मनोज सोनी ने बताया कि सभी प्रतिभागी रानियों को दैनिक जागरण व संस्थान की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे।
निर्णायक समिति के अजय सिंह राठौर व सूरज कुमार मलिक ने मुख्य अतिथि के साथ सर्वोत्तम तीन चयनित नामों की घोषणा करते हुए गर्व की अनुभूति अनुभव की।
प्रवक्ता गण डॉ दीप्ति भदोरिया , डॉ स्वाति भदोरिया , डॉ कल्पना निरंजन , डॉ कविता अग्निहोत्री, डॉ मोनिका त्रिपाठी , डॉ अपर्णा चौबे , डॉ रेनू शिवहरे, डॉ वर्षा , डॉ दीपमाला ,डॉ समिता, डॉ निधि , डॉ रागनी ने प्रतियोगिता सफलता पूर्वक सम्पन्न करायी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्राचार्या डॉ अल्का नायक को रानी झांसी से पूर्व *झांसी की धड़कनों में गूंजते इतिहास के स्वर* संकलन भेंट किया।
प्रतियोगिता का संचालन डॉ सपना अरोड़ा ने व सभी के प्रति आभार मुन्ना भईया साहू ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *