प्रचार रथ के माध्यम से रानी दुर्गावती पर केंद्रित लघु फिल्मों का किया गया प्रदर्शन*
अनूपपुर (मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे)24 जून 2023/ वीरांगना रानी दुर्गावती की वीरता और बलिदान गाथा को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के बालाघाट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा डिंडोरी जिले के रास्ते गौरव यात्रा के प्रभारी केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते तथा मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री ओम प्रकाश धुर्वे के नेतृत्व में अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम खाटी मार्ग से अनूपपुर जिले में प्रवेश की यहां पर जनजाति परंपरा के अनुसार लोकनृत्यको तथा ग्रामीणों ने गौरव यात्रा का भव्य स्वागत किया। वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा के साथ चल रहे प्रचार रथ विद 8 ×10 आकार की एलईडी वाॅल के साथ वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन से जुड़ी गाथाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा था। जिले में वीरांगना रानी दुर्गावती प्रवेश तथा 24 जून को ही उनका बलिदान दिवस होना एक संयोग था। इस अवसर पर रानी दुर्गावती का स्मरण करते हुए पूर्व विधायक जिला अंत्योदय समिति के अध्यक्ष सुदामा सिंह सिंग्राम, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष रामदास पुरी, पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम, नगर पालिका अमरकंटक के पूर्व उपाध्यक्ष, संयुक्त कलेक्टर अजीत तिर्की, तहसीलदार शशांक शेंडे सहित भारी संख्या में जन समुदाय उपस्थित थे।