वृन्दावन*डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में लगेगा उत्तर भारत का सबसे बड़ा वुड और प्लास्टिक एक्सपो*
*नव युवकों के लिए अपना उद्योग शुरू करने का सुनहरा अवसर है ये एक्सपो – मोहनीश त्रिवेदी*
लखनऊ दिनांक 10 दिसंबर 2025 को लखनऊ के रायबरेली रोड, डिफेंस एक्सपो ग्राउंड,वृंदावन कॉलोनी में अगामी 12,13,14 दिसंबर को लगने जा रहा है उत्तर भारत का सबसे बड़ा वुड एंड प्लास्टिक एक्सपो। एक्सपो के मुख्य आयोजक नरेंद्र शुक्ला और सहयोगी उत्तर प्रदेश टिंबर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी ने बताया कि ये एक्सपो उत्तर प्रदेश में चौथा और लखनऊ में दूसरी बार होने जा रहा है इस एक्सपो के माध्यम से लखनऊ व आस पास के जिले के व्यापारियों को गुजरात,महाराष्ट्र,पंजाब सहित तमाम प्रदेशों की कंपनियों द्वारा वुड और प्लास्टिक की मैन्यूफेक्चरिंग मशीनों का लाइव डेमो होगा जिसका लाभ नवयुवक अपने व्यापार को स्टार्टअप कर में ले सकते है साथ ही व्यापारी अपने व्यापार को बढ़ाने का कार्य कर सकते है। श्री त्रिवेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में लगातार उद्योगों को बढ़ावा दी रही है,सरकार की नीतियों से प्रभावित हो कर तमाम प्रदेश और विदेश की कंपनियों का रुझान उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि 12 दिसंबर को 12 बजे उत्तर प्रदेश के उपमुख्य मंत्री ब्रजेश पाठक जी वुड और प्लास्टिक एक्सपो का उद्घाटन करेंगे और यह एक्सपो 14दिसंबर तक चलेगा।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
वृन्दावन*डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में लगेगा उत्तर भारत का सबसे बड़ा वुड और प्लास्टिक एक्सपो
