नयी दिल्ली, 12 सितंबर ( वैश्विक बाजारों में नरमी तथा बिचौलियों के मौजूदा स्तर पर स्थिति में कमी लाने से आज वायदा कारोबार में चांदी 184 रुपये लुढ़ककर 40,980 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।
‘मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज’ में दिसंबर की आपूर्ति वाली चांदी 184 रुपये यानी 0.45 प्रतिशत गिरकर 40,980 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। इसमें 645 लॉट का कारोबार हुआ।
इसी तरह अगले साल मार्च महीने की आपूर्ति वाली चांदी 129 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत लुढ़ककर 41,570 रुपये प्रति किलोग्राम रही। इसमें दो लॉट का कारोबार किया गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सिंगापुर में चांदी आज 0.31 फीसदी टूट कर 17.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।
विश्लेषकों ने बताया कि शेयर बाजारों की तेजी तथा मजबूत डॉलर के कारण सुरक्षित निवेश के रूप में कीमती धातुओं की मांग उतरने से वैश्विक स्तर पर चांदी के भाव गिरे हैं। इसके कारण वायदा कारोबार में भी चांदी कमजोर हुई है। इसके अलावा स्टॉकिस्टों के द्वारा मौजूदा स्तर पर स्थिति में कटौती करने का भी इसपर दबाव रहा है।
नयी दिल्ली, 12 सितंबर ( वैश्विक बाजारों में नरमी तथा बिचौलियों के मौजूदा स्तर पर स्थिति में कमी लाने से आज वायदा कारोबार में चांदी 184 रुपये लुढ़ककर 40,980 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।
‘मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज’ में दिसंबर की आपूर्ति वाली चांदी 184 रुपये यानी 0.45 प्रतिशत गिरकर 40,980 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। इसमें 645 लॉट का कारोबार हुआ।
इसी तरह अगले साल मार्च महीने की आपूर्ति वाली चांदी 129 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत लुढ़ककर 41,570 रुपये प्रति किलोग्राम रही। इसमें दो लॉट का कारोबार किया गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सिंगापुर में चांदी आज 0.31 फीसदी टूट कर 17.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।
विश्लेषकों ने बताया कि शेयर बाजारों की तेजी तथा मजबूत डॉलर के कारण सुरक्षित निवेश के रूप में कीमती धातुओं की मांग उतरने से वैश्विक स्तर पर चांदी के भाव गिरे हैं। इसके कारण वायदा कारोबार में भी चांदी कमजोर हुई है। इसके अलावा स्टॉकिस्टों के द्वारा मौजूदा स्तर पर स्थिति में कटौती करने का भी इसपर दबाव रहा है।