वैश्विक स्तर पर ग्राम-केंद्रित विकास,ही वैश्विक परिवर्तन का समाधान करेगा : डॉ अनिल दीक्षित

सयुक्त राष्ट्र संघ के आवाहन पर पहली बार 6 जुलाई को पूरी दुनियां मना रही है “विश्व ग्रामीण विकास दिवस ”

6 जुलाई 2025 को पहली बार “विश्व स्तर पर विश्व ग्रामीण विकास दिवस” (World Rural Development Day 2025) मनाया जा रहा है ।

देहरादून में (TRI) ट्रांसफॉरर्मिंग रूरल इंडिया द्वारा आयोजित सेमिनार में उत्तरांचल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार दीक्षित नें अपने उदबोधन भाषण में कहा कि, संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा घोषित यह दिवस, 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में गांवों की निर्णायक भूमिका को मान्यता देना संयुक्त राष्ट्र की प्राथमिकता है।
भारत में यह दिन विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां के गांव केवल भूगोलिक इकाइयां नहीं, बल्कि आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक पुनर्जागरण के केंद्र हैं।

डॉ. दीक्षित नें कहा कि जैसे-जैसे भारत शहरी-ग्रामीण खाई को पाट रहा है, वैसे-वैसे गांव नवाचार, नेतृत्व और स्थायी समाधान का आधार बनते जा रहे हैं। यह दिवस इसी परिवर्तन की एक वैश्विक स्वीकृति है।

भारत के गांवों का बदलता परिदृश्य आने वाले 15 वर्षों में देश के विकास में अहं भूमिका निभायेगा, आज भी देश को खाद्य आपूर्ति गाँव से ही होती है l
भारतीय सेना में सैनिक गाँव से ही आते है, ग्रामीण विकास एवं शहरी विकास के मानक भिन्न है, शहर में 83% लोग मोबाइल इंटरनेट इस्तेमाल करते है वही ग्रामीण छेत्रो में 50% भी नहीं है, ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक गतिशीलता, स्वास्थ्य, शिक्षा और आय के स्तर में भी सुधार लाना सयुक्त राष्ट्र की प्राथमिकता है । भारत सरकार द्वारा कई योजनाओं पर प्रकाश ड़ालते हुए डॉ. अनिल दीक्षित नें बताया कि केंद्र सरकार ग्रामीण विकास के लिये, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, ग्रामीण कौशल योजना, सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा-2005 को नया स्वरुप प्रदान करना और इसी के साथ प्रधानमंत्री शौचालय योजना के तहत गाँव में प्रत्येक परिवार को शौचालय निर्माण हेतु रूपये 12000/- की आर्थिक सहायता देना सरकार की जिम्मेदारी को परिलक्क्षित करती है

सेमिनार में डॉ. हरिशंकर नें आर्थिक उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि भारत में ऑनलाइन पेमेंट यूजर की संख्या विश्व में सर्वाधिक है जो दुनियां में ऑनलइन पेमेंट उपभोक्ताओं का करीब 46% है
सेमिनार ऑफ़ लाइन एवं ऑनलइन (हाईब्रिड) मोड़ में आयोजित किया गया जिसमे नेपाल से जीवेश झा भी जुड़े जिन्होंने नें नेपाल में भारत सरकार की आर्थिक सहायता से चल रहें विकास कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला l कार्यक्रम का संचालक एवं आभार ज्ञापन डॉ. आशीष अग्रवाल नें प्रस्तुत किया l सेमिनार में श्रीमती माधुरी देवी, श्रीमती अर्चना, संगीत कुमार, सत्यम सिंह, मोहम्मद रशीद, राकेश कुमार सहित कई समाजसेवी मौजूद रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *