लखनऊ (यूपी): लोकसभा चुनाव परिणाम पर फैजाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विजयी उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने कहा, “बीजेपी हर पहलुओं पर फेल रही है इनका कोई मुद्दा नहीं था इनका मुद्दा मंदिर-मस्जिद,हिंदू, पाकिस्तान …जबकि देश का मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी…इसलिए इनकी हार की शुरुआत हुई है अभी अयोध्या से हुई लेकिन वो दिन दूर नहीं जब पूरे देश से बीजेपी का सफाया होगा।”
दिल्ली: जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, “अग्निवीर योजना को लेकर मतदाताओं का एक वर्ग नाराज है। हमारी पार्टी चाहती है कि जिन कमियों पर जनता ने सवाल उठाए हैं उन पर विस्तार से चर्चा हो और उन्हें दूर किया जाए…यूसीसी पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर सीएम ने विधि आयोग प्रमुख को पत्र लिखा चुके हैं। हम इसके खिलाफ नहीं हैं लेकिन सभी हितधारकों से बात करके इसका समाधान निकाला जाना चाहिए।”
दिल्ली: JDU सांसद राजीव रंजन(ललन) सिंह ने कहा, “JDU संसदीय दल की बैठक कल सुबह 9:30 बजे होगी है…हम लोग NDA के साथ हैं और पूरी मजबूती के साथ हैं, पूरी मजबूती के साथ NDA के साथ रहेंगे।”