व्यापारी भामा शाह है, जिस दिन साथ आयेंगे, राज्य बन जाएगा – कुँवर सत्येन्द्र पाल सिंह

मशाल यात्रा निकाल कर व्यापारियों से सहयोग मांगा

झाँसी। आज बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँ0 सत्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता झांसी के प्रसिद्ध पंचकुइयां मंदिर पर एकत्रित हुए। शीतला माता का आशीर्वाद लेकर पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर नारिया बाजार, बिसाती बाजार, बड़ा बाजार , मालीनों का तिराहा, मानिक चौक , जवाहर चौक, सर्राफा बाजार, गंधीगर का टपरा , कोतवाली तिराहा से वापस पंचकुइयां के मंदिर पहुंचे। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य निर्माण के पक्ष में जोरदार नारेबाजी करते हुए जय जय बुंदेलखंड के नारे लगाए। मशाल यात्रा के दौरान कई स्थानों पर नुक्कड़ सभा की गई। व्यापारियों से पृथक बुंदेलखंड राज्य आंदोलन के लिए सहयोग मांगा गया।
नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँ0 सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि हमारे बुंदेलखंड के व्यापारी भामाशाह है, जिस भी दिन व्यापारी पृथक बुंदेलखंड राज्य आंदोलन में साथ आ जायेंगें, बुंदेलखंड राज्य बन जाएगा। अभी हमारा जीएसटी राज्य और केंद्र सरकार के पास जाता है ,लेकिन राज्य सरकारों की उपेक्षा के कारण बुंदेलखंड में विकास कार्य नहीं कराए जाते। झांसी में हवाई अड्डा होना चाहिए लेकिन हमारे सांसद और विधायकों की कोई सुन नहीं रहा है। पृथक बुंदेलखंड राज्य के बिना हमारे बच्चों का भविष्य अंधकारमय है। राज्य के लिए संघर्ष जरूरी है। रोजगार, शिक्षा, सिंचाई , पानी ,बिजली, सड़क और दवाई के लिए पृथक बुंदेलखंड राज्य जरूरी है।
मशाल यात्रा में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता दीपक दीक्षित, राष्ट्रीय महासचिव मो0 नईम मंसूरी , युवा क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर शरद प्रताप सिंह , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरी नारायण श्रीवास्तव , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हर किशोर रजक , जानू कुमार, जगदीश विश्वकर्मा, कीर्ति कुमार सिंह, कालीचरण श्रीवास, शंकर तिवारी ,नीरज छत्रसाल, जिला अध्यक्ष विनोद वर्मा, दलित सेना के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार अहिरवार , छात्र क्रांति दल की नगर अध्यक्ष महक लिखार , युवा क्रांति दल के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिसोदिया , अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शेख अरशद, आकाश श्रीवास , लियाकत अली, कृष्णा लिटौरिया , संजय मिश्रा, प्रेम चंद गौतम, जुबेर खान, श्रीमती मुन्नी अहिरवार, महानगर अध्यक्ष राज सिंह शेखावत, दुर्गा प्रसाद रायकवार, भोला शंकर कुशवाहा, अजय पटेरिया, राजकुमार विश्वकर्मा, सुबोध प्रजापति, शिवम हरी , वनमाली बंसका, को. जीशान, साबिर, मो.अनीश खान , सुनील हिरवानी, आदि उपस्थित रहे।
सभा का संचालन बुंदेलखंड क्रान्ति दल के अरविंद सिसोदिया एवं मो. नईम ने किया व शरद प्रताप सिंह एड. एवं राज सिंह शेखावत ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *