लखनऊ से आज की खबर। उत्तर प्रदेश की जेलों में कैदियों के लिए स्पेशल व्यवस्था। नवरात्रि में व्रत रखने वाले कैदियों के लिए व्यवस्था।
व्रत रखने वाले कैदियों के लिए फलाहार की व्यवस्था।।जेल के अंदर माता की पूजा पाठ की भी पूरी व्यवस्था
उत्तर प्रदेश के *जेल मंत्री* धर्मवीर प्रजापति ने जेल अधिकारियों को दिए निर्देश।
अमरोहा।।नहर में नहाते वक़्त 4 युवक नहर में डूबे।।गोताखोरों ने 1 युवक को बाहर निकाला
नहर में डूबे 3 युवकों की खोज में जुटे गोताखोर। मौके पर पहुंचे सीओ समेत भारी पुलिस। जीहल के मध्य गंगा नहर बहजोई शाखा का मामला।
बांग्लादेश 256 रन 8 विकेट। वर्ल्ड cup 2023 भारत बनाम बांग्लादेश। बांग्लादेश के बल्लेबाजो नो भारत को दिया 257 रन का टारगेट
ओपनर तंजिद हसन तमीम ने लिटन दास के साथ बांग्लादेशी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 88 बॉल पर 93 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की
मैच के दौरान हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए। उनकी जगह विराट कोहली बॉलिंग करने आए। कोहली ने 8 साल बाद वर्ल्ड कप में बॉलिंग की है। कोहली ने 3 बॉल पर 2 रन दिए
भारतीय फील्डरों द्वारा आज शानदार फील्डिंग का नजारा।
भारत 68 रन 11 ओवर में