*वाराणसी। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को ज्ञानवापी जाने से पुलिस ने रोका। अविमुक्तेश्वरानंद को मठ में ही किया नजरबंद.
मठ को चारों तरफ से पुलिस ने घेरा.ज्ञानवापी की परिक्रमा करने जा रहे थे अविमुक्तेश्वरानंद.सोनारपुरा स्थित विद्यामठ से ज्ञानवापी जा रहे थे शंकराचार्य.मठ के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद.
पुलिस ने धारा 144 लगे होने का दिया हवाला.
_*पति ने तकिए से मुंह दबाकर की SDM की हत्या मध्य प्रदेश डिंडौरी में निशा नापित की मौत के मामले में 24 घंटे में खुलासा*_
मध्य प्रदेश डिंडौरी जिले के शहपुरा में पदस्थ महिला SDM निशा नापित की हत्या उसके पति मनीष शर्मा ने की थी। उसने तकिए से मुंह दबाकर पत्नी को मार डाला। पुलिस इस मामले में 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। आईजी बालाघाट मुकेश श्रीवास्तव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सबूत को छिपाने के लिए पति ने घटना के बाद कपड़ों को वाशिंग मशीन में धुलने डाला और सुखाया भी है।_
*SDM निशा नापित शर्मा की हत्या उनके पति ने तकिए से मुंह दबाकर की थी,सर्विस बुक में नामिनी न बनाए जाने से नाराज चल रहा था पति।आरोपी पति के खिलाफ धारा 302,201,304 बी के तहत प्रकरण दर्ज।*
