शक्ति अभिनंदन समारोह संपन्न हुआ
झांसी आज दिनांक0 60 3 2024 को भारतीय जनता पार्टी महानगर के बबीना ग्रामीण मंडल में नारी शक्ति अभिनंदन समारोह पंचायत भवन खैलात में आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती मोनू जी मंडल उपाध्यक्ष बबीना ग्रामीण भारतीय जनता पार्टी नेvकी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल प्रभारी किशोरी प्रसाद रैकवार जगत सिंह राजपूत एवं अजय राजपूत उपस्थित रहे कार्यक्रम में सर्वप्रथम उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का समूह की अध्यक्ष ,सचिव पद पर अपना दायित्व का निर्भय कर रही मातृशक्ति का बुके पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन स्वागत किया गया तदोपरांत बंगाल में देश के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी द्वारा शक्ति अभिनंदन कार्यक्रम में मातृशक्ति को का संबोधन को उसका लाइव टेलीकास्ट सभी समूह ngo। की पदाधिकारी समाज सेवी महिलाओं ने सुना
इस अवसर पर मुख्य अतिथि किशोरी प्रसाद रैकवार ने कहा कि मातृशक्ति की सहयोग से अबकी बार मोदी सरकार 400 पार
उन्होंने कहा की नारी शक्ति अधिनियम 1992 93 में लागू हुआ था मगर उसका लाभ पूर्ण रूप से महिलाओं को नहीं हुआ 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर मोदी सरकार के द्वारा 33% आरक्षण महिलाओं के लिए इज्जत घर शौचालय बनवाकर महिलाओं को गैस का चूल्हा देकर महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास देकर महिलाओं के जन धन खाते खुलवाकर विधवा महिलाओं की₹ 500 से पेंशन 1000 कर कर ऐसे कई काम माननीय मोदी जी के सरकार में हुए हैं उन्होंने सरकारी योजनाओं का विस्तार परिचय कराया परिचय कराया
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त मंडल अध्यक्ष मनोज श्रीवास के द्वारा किया गया
कार्यक्रम में श्रीमती हेमलता जी आकांक्षा ताम्रकार रागिनी जी पूनम श्रीवास विनय वत्स जी बती परिहार,प्रीति जी, रागिनी मांन कुंवर प्रेमलता सावित्री देवी उर्मिला जोशी अजय राजपूत वीरेंद्र चौहान जितेंद्र नामदेव अवधेश नामदेव गोलू गौतम प्रधान आदि महिलाएं उपस्थित रही
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- पंजाब
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
- हिमाचल