नैना
नई दिल्ली 3 अक्टूबर। देश के 46 हुए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद रंजन गोगोई ने आज सुप्रीम कोर्ट का नया रोस्टर जारी कर दिया। इसके अनुसार जनहित याचिकाओं को वह खुद देखेंगे।
इससे पहले आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें शपथ दिलाई।
उन्होंने अपने एक्शन मोड को दिखाते हुए बुधवार को चुनाव सुधार से जुड़ी आज का को खारिज कर दिया और वकील को फटकार लगाई।
बताया जाता है कि नए रोस्टर के अनुसार जनहित याचिकाओं से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई खुद करेंगे नया रोस्टर मुकदमों की श्रेणी के अनुसार बनाया गया है।
मुख्य न्यायाधीश जनहित याचिका चुनाव संबंधी याचिका कोर्ट की अवमानना से जुड़ी आज का सामाजिक न्याय आपराधिक मामले और संवैधानिक पदों पर नियुक्ति की याचिका को सुनेंगे
इतना ही नहीं इन मामलों को किसी और बेंच के पास भी जा जाना है तो इस पर भी फैसला मुख्य न्यायाधीश ही करेंगे ।
आपको बता दें कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में रोस्टर का मुद्दा काफी चर्चा में रहा था पूर्व मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के कार्यकाल में सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों ने रोस्टर को लेकर सवाल उठाए थे सभी जिलों में स्कूल लेकर मीडिया के सामने अपनी बात भी रखी थी।