लखनउ 4 सितम्बरः गोरखपुर मेडिकल कालेज मंे बच्चांे की मौत की गूंज अभी हवा मंे तैर ही रही थी कि आज फर्रूखाबाद मंे आक्सीजन की कमी से 49 बच्चांे की मौत ने योगी सरकार ही नहीं पूरे सिस्टम को कठघरे मंे खड़ा कर दिया है। हालांकि एक्शन मंे आयी सरकार ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सीएमओ व सीएमएस को हटा दिया है।
फर्रुखाबाद के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 30 दिन में 49 बच्चों की मौत पर जिला प्रशासन ने जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करा दी है. जांच में बच्चों की मौत लापरवाही व इलाज में अभाव होना पाया है.
20 जुलाई से लेकर 21 अगस्त तक 49 बच्चों की मौत का आंकड़ा सामने आया था, जिसमें से 19 बच्चों की मौत प्रसव के दौरान और 30 बच्चों की मौत न्यू बोर्न केयर यूनिट में इलाज के दौरान हुई थी. इस मामले में जिला प्रशासन ने पैनल से जांच कराई थी, जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट एसडीएम व तहसीलदार ने संयुक्त जांच की. एफआईआर के विरोध में अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं