शादी के 2 साल बाद विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

झाँसी | गुरसराय के कटरा मोहल्ला में विवाहित की शादी के 2 साल बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई| उसकी मौत की सही वजह मालूम नहीं चल सकी | गुरसराय के कटरा मोहल्ला निवासी सतीश अहिरवार की 2 साल पहले ग्वालियर निवासी लक्ष्मी(24) से शादी हुई थी| दंपति को डेढ़ साल की बेटी है| पति सतीश प्राइवेट काम करता है| परिजनों ने बताया कि लक्ष्मी 2 दिन पहले अपने दीदी के घर मोडकला खुर्द गांव गई थी| वहां से वापस आई थी| इसके कुछ देर बाद बताया कि तबीयत खराब है| जैसे ही अस्पताल ले जाया गया, उसकी मौत हो गई | उसकी मौत की वजह मालूम नहीं चल सकी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *