शामली 12 जून। शामली के जिया पीने एक पत्रकार को जमकर पीटा आरोप है कि उसके मुंह में पेशाब डाला गया पत्रकार एक घटना की कवरेज के लिए गया हुआ था
जीआरपी एसओ अपने गुंडों से खुलेआम करा रहे न्यूज़ 24 के पत्रकार अमित शर्मा की पिटाई। इस पिटाई का लाइव वीडियो कैमरे में कैद।
शामली का जीआरपी एसओ राकेश कुमार को लेकर पत्रकारों में गुस्सा।
कहा जा रहा है कि पीड़ित पत्रकार ने ट्रेनों में चल रहे अवैध वेंडरों की चलाई थी खबर।
खबर चलने के बाद जीआरपी पुलिस को झेलना पड़ा था अधिकारियों का गुस्सा।
गुस्साए एसओ ने पत्रकार को किया हवालात में बंद, डंडे के बल पर पत्रकार का मोबाईल भी छीना।
शामली रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के डिब्बे स्लिप हो जाने की खबर कवरेज करने गया था पीड़ित पत्रकार अमित शर्मा,
जीआरपी थाने पर दर्जनों पत्रकारों का जमावड़ा।