Headlines

शाही शादी के लिए 200 हेलीकॉप्टर किराए पर लिए, स्विट्जरलैंड से 5 करोड़ के फूल मंगाए

देहरादून 10 जून । उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी गुप्ता ब्रदर्स के बेटों की शादी इन दिनों चर्चा में है । हाई प्रोफाइल शादी उत्तराखंड के शानदार हिल स्टेशन ऑली में होने जा रही है। इस शादी में करीब 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे। फिलहाल गुप्ता ब्रदर्स दक्षिण अफ्रीका में रह रहे हैं और वहां उनका बड़ा व्यापार है।

बताया जा रहा है कि पहली शादी अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत के 18 से 20 जून के बीच होगी । उनके छोटे भाई अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी 20 से 22 जून को होगी । सूर्यकांत की शादी हीरा व्यापारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका और शशांक की शादी दुबई के कारोबारी विशाल के बेटे शिवांगी से होगी।

इस हाईप्रोफाइल शादी को लेकर औली में सारे होटल लगभग बुक हैं रिजॉर्ट हफ्ते भर के लिए गुप्ता बंधु के नाम हो गए हैं। शादी में सजावट के लिए स्विट्जरलैंड से 5 करोड़ के फूल मंगाए जा रहे हैं।

इस शादी में दिल्ली से मेहमानों को औली तक लाने और ले जाने के लिए करीब 200 हेलीकॉप्टर किराए पर लिए गए हैं। इस शादी के लिए 100 पंडितों को बुक किया गया है । गुप्ता बंधु ने शादी में जो कार्ड बनवाया है वह चांदी से बना है और उसका वजन करीब साडे 4 किलो है।

इस शाही शादी में नेता बिजनेस लीडर बॉलीवुड के सितारे और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे । शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को दर्शन कराने के लिए बद्रीनाथ मंदिर भी ले जाया जाएगा। इसके अलावा मेहमानों के लिए 400 अलग-अलग पकवानों की व्यवस्था की गई है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से 1913 में तीन भाई अजय गुप्ता अतुल गुप्ता और राजेश गुप्ता दक्षिण अफ्रीका गए थे । इन तीनों भाइयों के दक्षिण अफ्रीका में बिजनेस का विशाल साम्राज्य खड़ा करने की कहानी बहुत ही रोचक है । इनके पिता शिव कुमार गुप्ता की सहारनपुर के रानी बाजार स्थित रायवाला मार्केट में कभी राशन की दुकान हुआ करती थी । पिता सहारनपुर में मसालों के जाने-माने कारोबारी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *