जम्मू 23 जून। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज जम्मू के दौरे पर आज एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राहुल बताये की आज़ाद के बयान का लश्कर क्यो करता है।
बीजपी कभी जम्मू की टूटने नही देगी। इसे हमारे पूर्वजों ने खून से सीचा है।
अमित शाह ने कहा, ‘पहले जम्मू कश्मीर आने के लिए परमिट की जरूरत पड़ती थी. उस वक्त जम्मू कश्मीर में तिरंगा नहीं पहरा सकते थे. यहां अलग प्रधानमंत्री बैठता था. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इस मुद्दे को उठाया था. उन्होंने जब तिरंगा फहराने का प्रयास किया तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और जम्मू की जेल में उनकी हत्या कर दी गई. उनके बलिदान को कोई नहीं भूल सकता है. शाह ने कहा, जम्मू कश्मीर से हमारा दिल और खून का रिश्ता है. क्योंकि हमारे पूर्वजों ने इसे खून से सींचा है.’
सरकार मायने नहीं रखती: शाह
शाह ने कहा, ‘मैं 1 साल पहले यहां आया था. उस वक्त हमारी गठबंधन की सरकार थी. अब आया हूं तो हमारी सरकार नहीं है. हमारे लिए सरकार कोई मायने नहीं. हमारे लिए जम्मू का विकास और सलामती मायने रखती है.