Headlines

शाह ही बादशाह बने, अखिलेश और माया मिलकर भी योगी को निशाने पर नहीं ले पाए!

नई दिल्ली 23 मार्चः जिस यूपी मे राज्यसभा चुनाव से पहले बसपा और सपा का मेल हुआ, वो सीट हारने के बाद खतरे मे नजर आ रहा है। राज्यसभा चुनाव मे बसपा के भीमराव अंबेडकर की हार हुयी है। माना जा रहा है कि चुनाव के लिये अंतिम समय मे पार्टी अध्यक्ष अमित शाही चाल ने सभी को ढेर कर दिया और योगी को चुनौती देने की मंशा धरी की धरी रह गयी।


दरअसल, राज्यसभा चुनाव बीजेपी के लिये अहम था। पार्टी के पास इतने वोट थे कि वो 8 सीट आसानी से जीत रही थी। इसके बाद बच रहे वोट से वो 9वे प्रत्याशी की जुगाड़ मे थी। इस बीच चुनौती यह भी थी कि किस तरह से बसपा और सपा के मेल को बेमेल किया जाए।
कहा जा रहा है कि चुनाव के अंतिम समय मे अमित शाह ने शतरंज की गोट फिट की और योगी से कहा कि निश्चित रहो। वही हुआ, बसपा प्रत्याशी जीत के मुहाने तक पहुंचने से पहले ही हार की माला पहन बैठे।
-बीजेपी ने नौवीं सीट पर भी जीत दर्ज की, अनिल अग्रवाल ने मारी बाजी.
-बीजेपी के आठ विधायक और सपा प्रत्याशी जया बच्चन जीतीं. जया को कुल 38 वोट मिले.
-सूत्रों के अनुसार अब तक की काउंटिंग में अनिल अग्रवाल – 9, जया बच्चन – 35 वोट, अरुण जेटली – 33, अनिल जैन -13,
अंबेडकर -28 वोट, कांता कर्दम – 26, नरसिम्हा – 21 वोट.
– चुनाव आयोग का फैसला, बीजेपी और बीएसपी विधायकों के 1-1 वोट रद्द
-सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के एक विधायक ने भाजपा एजेंट पर वोट फाड़ने का लगाया आरोप. चुनाव आयोग ने पर्यवेक्षक से CCTV देख कर मामले का परीक्षण करने को कहा. यदि मत फाड़े गये तो फाड़ने वाले पर होगी FIR.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *