शिंदे के चेहरे से महायुति को हुआ फायदा, हमें मिले गृह मंत्रालय’

1.’शिंदे के चेहरे से महायुति को हुआ फायदा, हमें मिले गृह मंत्रालय’- महाराष्ट्र में शिंदे गुट की डिमांड; BJP विधायक दल की बैठक अब 3 दिसंबर को।

2.’कहीं कोई गड़बड़ी नहीं’, महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस की आपत्तियों पर चुनाव आयोग का जवाब, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को 3 दिसंबर को बुलाया।

3.1 दिसंबर शाम 7 बजे से 2 दिसंबर सुबह 6 तक द्वितीय हुगली ब्रिज पर बंद रहेगा आवागमन, सेंट जॉर्ज गेट रोड, खिदिरपुर रोड, हेस्टिंग्स क्रॉसिंग की ओर जाने वाली सड़कें भी रहेगी बंद।

4.कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले ही दिल्ली-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट में सवार महिला यात्री अचानक हुई बेहोश, यात्रियों में मची अफरातफरी, पायलट ने तत्काल ATC से संपर्क कर कराई सुरक्षित लैंडिंग।

5.’दाल-चावल नहीं भेजेंगे तो खाना बंद हो जाएगा’, बांग्लादेश मुद्दे पर BJP नेता दिलीप घोष ने कहा, सीमा बंद कराने की दी चेतावनी।

6.बहरामपुर में सहकारी चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला, कई घायल; TMC पर आरोप।

7.बारुईपुर के नशामुक्ति केंद्र में मरीज की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या के बाद हंगामा, तोड़फोड़।

8.अत्याचार बंद हो, चिन्मय दास को रिहा किया जाए, हिंदुओं के समर्थन में वैश्विक प्रयास करे भारत’, बांग्लादेश में हिंदुओं के मुद्दे पर RSS का बड़ा बयान।

9.संभल हिंसा: ‘सर्वे टीम को कभी मस्जिद के भीतर नहीं जाने दिया गया’, ASI ने कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा; यूपी-दिल्ली बॉर्डर से लेकर मुरादाबाद तक जारी घमासान, सपा नेताओं को थाने में बैठाया।

10.Ajmer: दरगाह के बाद अब ‘अढ़ाई दिन के झोपड़े’ पर मुद्दा गरमाया, नमाज पर उठी पाबंदी की मांग।

11.प्रियंका गांधी सांसद बनने के बाद पहली बार वायनाड पहुंचीं: राहुल भी साथ में, बोलीं- यहां के लोगों के लिए जो बन पड़ेगा, करूंगी।

12.मणिपुर हिंसा में विधायकों के आवास और थानों में आग लगाने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार, 4 उग्रवादी भी पकड़े गए।

13.UP में भीषण हादसा : श्रावस्ती में कार ने टेंपो में मारी टक्कर, 5 की मौत, 6 की हालत नाजुक।

14.सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर पर विद्रोहियों का कब्जा:250 की मौत, अलेप्पो में एयरपोर्ट-अस्पताल बंद; सरकार की मदद के लिए पहुंची रूसी सेना।
=================

अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर, पुलिस चौकी फुनगा द्वारा किया गया 02 आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध*

अनूपपुर (‌मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे)पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार के विरूद्ध अवैध नशे पर नियंत्रण हेतु निरंतर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं ।
दिनांक 29.11.24 को पुलिस चौकी फुनगा द्वारा मुखबिर की सूचना पर धुर्वासिन – रक्शा रोड तिराहा पर आरोपी गिरधारी पटेल पिता जयपाल प्रसाद पटेल उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम रक्शा चौकी फुनगा जिला अनूपपुर को रेड कार्यवाही कर 798 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 8000/- रूपये को जप्त कर अपराध क्रमांक 397/24 धारा 8/20 बी एन.डी.पी. एस. एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त मादक पदार्थ की बरामदगी के बाद खरीदी का पता करते हुए पूछताछ पर आरोपी गिरधारी पटेल द्वारा इसे आरोपी मोबाइल नंबर 7389****41 के धारक निवासी ज़ैतहरी जिला अनूपपुर से खरीद कर लाया जाना बताया जिससे उक्त व्यक्ति के विरुद्ध भी मामला पंजीकृत किया जाकर अन्य बिंदुओं पर अग्रिम विवेचना की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक सुमित कौशिक, सहित अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *