शिक्षको की विशाल भर्ती, जाने कहां और कैसे करे आवेदन?

नैना

नई दिल्ली 11 अप्रैलः बेरोजगार युवक-युवतियो  के लिये यह खबर बहुत अच्छी है। शिक्षा के क्षेत्र मे करियर बनाने का सपना बुन रहे युवक-युवतियो  को केन्द्रीय विद्यालय जबरदस्त मौका दे रहा है। टीजीटी, पीजीटी के साथ हेड मास्टर के पद पर आवेदन मांगे गये हैं। आइये नीचे देखे पूरी जानकारी।

केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों के पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं। देश के सबसे बड़े सरकारी स्कूल में उम्मीदवार पीजीटी, टीजीटी, हेड मास्टर और वाइस प्रिंसिपल के 5193 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन सभी पदों पर भर्तियां लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होंगी। उम्मीदवार 25 अप्रैल से पहले इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करें।

पद का विवरण और चयन प्रक्रिया पद का विवरण: पीजीटी, टीजीटी,वाइस प्रिंसिपल और हेड मास्टर

कुल पद: 5193 चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

<script async src=”//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”></script>

<!– ad2 –>

<ins class=”adsbygoogle”

style=”display:block”

data-ad-client=”ca-pub-1629403174967805″

data-ad-slot=”1004530846″

data-ad-format=”auto”></ins>

<script>

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

</script>
जानें क्या है शैक्षणिक योग्यता शैक्षणिक योग्यता: – वाइस प्रिंसिपल के पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास पोस्ट ग्रेजुएशन या बीएड के साथ मास्टर डिग्री या इसके समकक्ष कोई योग्यता होनी चाहिए। इसके साथ ही उनके पास 5 साल का अनुभव भी होना चाहिए। – हेड मास्टर के पद के लिए 5 साल का अनुभव रखने वाले पीआरटी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। – पीजीटी के पद के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन या बीएड के संग मास्टर डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पीजीटी पद के लिए 3 साल का अनुभव होना चाहिए। -टीजीटी पद के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन या बीएड के साथ मास्ट डिग्री या 5 साल का अनुभव रखने वाले पीआरटी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख: 25 अप्रैल, 2018

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *