शिलोंग 2 जून। मेघलाय की राजधानी शिलोंग में बस चालको ओर स्थानीय लोगो के बीच हुए हिंसक प्र्दशन के दूसरे दिन भी हालत तनाव भरे है। मुख्यमंत्री के संगम ने लोगो से शांति बनाए रखने की अपील की है।
पुलिस ने अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. कल हुए पथराव में एसपी भी जख्मी हो गए हैं. कई पुलिसकर्मी भी घायल हैं. अधिकारियों ने बताया कि थेम मेटोर इलाके के स्थानीय निवासियों के एक समूह ने बस के एक सहायक के साथ कथित तौर पर मारपीट की, जिसके बाद यह झड़प हुई.
स्तिथि उस समय खराब हो गयी जब सोसल मीडिया में ये खबर फैल गयी कि घयल की मौत हो गयी। संगमा ने हालात की समीचा के लिए बैठक बुलाई है।