लखनऊ 13 अक्टूबर समाजवादी पार्टी से अलग हुए शिवपाल सिंह यादव के समाजवादी सेकुलर मोर्चा के मंच को अब मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव का भी समर्थन मिल गया है ।उन्होंने लोगों से सेकुलर मोर्चा को मजबूत बनाने की अपील की है।
आज यहां राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के स्थापना दिवस पर गोमती नगर के विश्वेश्वरैया हॉल में अपर्णा यादव ने कहा कि मैंने नेताजी के बाद सबसे ज्यादा अपने चाचा शिवपाल यादव को माना है ।आप सब मिलकर समाजवादी सेकुलर मोर्चा को मजबूती प्रदान करें
अपर्णा ने कहा कि आज किसान और जवान दोनों ही परेशान हैं ।भारत के बेटे ऐसे परेशान होंगे तो बेहतर है कि उन्हें एक लाइन में खड़ा करके गोली मार दे । इस अवसर पर शिवपाल यादव ने कहा कि सेकुलर मोर्चा को मजबूत करने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।
हमें किसान नौजवान मुसलमान और मेहनत करने वालों के लिए लड़ाई लड़नी है। इसके बाद ही परिवर्तन आ सकेगा। उन्होंने कहा कि आज जनता का बहुत सारी पार्टियों व सरकारों से विश्वास उठ गया है ।हम परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं ।इसके लिए हमें ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। 2019 के चुनाव में ही हम परिवर्तन ला सकते हैं।