उरई । समाजवादी सेकुलर मोर्चा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव बुधवार को यहाँ पहुँच रहे हैं। उनका कार्यक्रम जारी होते ही जिले में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है । जिला पंचायत सभागार में उन्हें जनपद की सियासी नब्ज टटोलने का मौका दिया गया है जिसके मायने तलाशे जा रहे हैं । समझा जाता है कि शिवपाल के दौरे का मुख्य उद्देश्य समाजवादी पार्टी में सेंधमारी रहेगा ।
इसके पहले मुलायम सिंह के अनन्य सहयोगी और उनकी पहली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वर्गीय चौधरी शंकर सिंह के पुत्र विष्णुपाल सिंह ननहू राजा शिवपाल का दामन थामने की घोषणा कर चुके हैं और शिवपाल सिंह यादव ने उनको मोर्चा की बुंदेलखंड प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है । विष्णुपाल सिंह की ही संस्तुति पर सपा छोड़ कर आए कुशवाहा समाज के कद्दावर नेता समझे जाने वाले लाखन सिंह यादव को शिवपाल सिंह ने समाजवादी सेकुलर मोर्चा का अध्यक्ष बनाया है ।
खास बात यह है कि विष्णुपाल सिंह की पत्नी इच्छाराजे जिला पंचायत की सदस्य हैं लेकिन जिला पंचायत से जनपद में शिवपाल सिंह के राजनीतिक आगाज के सरोकार को सिर्फ इतने से नहीं समझा जा सकता । वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन निरंजन की ताजपोशी में मुख्य भूमिका समाजवादी पार्टी के महत्वपूर्ण स्तंभ चंद्र पाल सिंह के अनुज शिशुपाल सिंह की रही थी जिसकी वजह से शिवपाल द्वारा जनपद में शुरुआत के लिए जिला पंचायत को चुना जाना सनसनीखेज माना जा रहा है ।
शिवपाल का कार्यक्रम सूचना विभाग द्वारा जारी किया गया है और इसके भी अपने अर्थ हैं । 24 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे वे जिला पंचायत में कार्यकर्ताओं से भेंट और पत्रकार वार्ता करेंगे । शिवपाल सिंह उत्तरप्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के भी अध्यक्ष हैं जिसकी हैसियत से वे जिले की सभी बैंक शाखाओं के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे । अपरान्ह 2 बजे शिवपाल सिंह यादव झांसी के लिए प्रस्थान कर जाएँगे । झांसी में कार्यक्रम के बाद वे रात में ही इटावा पहुँच जाएँगे ।
शिवपाल सिंह के जनपद कार्यक्रम का संयोजन पहले दिन से ही उनके लिए समर्पित चले आ रहे जाने माने युवा नेता दीपू द्विवेदी उरगांव कर रहे हैं ।