भोपाल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पूरी वोटिंग में सुबह 9:00 बजे तक 15% से अधिक वोट डाले जा चुके हैं। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेसी नेता कमलनाथ ने वोट डाले ।हालांकि इंदौर और भोपाल में कुछ जगह ईवीएम में खराबी के चलते कुछ समय के लिए मतदान रोकना पड़ा।
इससे पहले कमलनाथ में छिंदवाड़ा में हनुमान जी के मंदिर में पूजा अर्चना की सुबह ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा नदी तट पर पत्नी के साथ पूजा की। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने के लिए अपील की है।
उज्जैन अलीराजपुर ईवीएम की खराबी के चलते कई मशीनों को बदलना पड़ा है।
भोपाल में चार इमली पोलिंग बूथ पर ईवीएम में खराबी के चलते राज्य चुनाव आयुक्त बीएल कांता राव को करीब 15 मिनट तक इंतजार करना पड़ा ईवीएम बदले जाने के बाद उन्होंने वोट डाला।