छतरपुर : मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार में मंत्री रहे, छः बार विधायक रहे, मरने के बाद दलित मंत्री अहिरवार को नही मिला शव वाहन.
रामपुर.सपा नेता आज़म खान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.जेल चला जाऊं, तो आप संभालें यूनिवर्सिटी- आजम खान.
नई दिल्ली
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने अपनी रिपोर्ट में 29.06 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेसवे की ‘बहुत अधिक’ निर्माण लागत का मसला उठाया है.
कैग ने पाया कि केंद्र सरकार की भारतमाला परियोजना के चरण -1 के तहत निर्मित द्वारका हाईवे की लागत 2017 में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) द्वारा अनुमोदित राशि से 14 गुना अधिक हुई है.
कैग रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली और गुड़गांव के बीच नेशनल हाईवे -48 पर भीड़भाड़ कम करने के उद्देश्य से इसके समानांतर चलने वाले 14-लेन राष्ट्रीय राजमार्ग के तौर पर विकसित किए जाने वाले एक्सप्रेसवे को सीसीईए द्वारा अनुमोदित 18.20 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर की लागत के मुकाबले 250.77 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर की ‘बहुत अधिक’ लागत पर बनाया गया.