नई दिल्ली 11 दिसंबर 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह से मतगणना का काम शुरू हो गया है । सुबह 9:00 बजे तक मिले रुझानों के अनुसार तेलंगाना में टीसीआर तो मिजोरम में कांग्रेसी सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। जबकि छत्तीसगढ़ राजस्थान और मध्यप्रदेश में कांग्रेस भाजपा से आगे चल रही है। हालांकि छत्तीसगढ़ में रमन सरकार की वापसी तय मानी जा रही है।
रुझानों में सुबह 9:00 बजे तक कांग्रेश 80 सीट पर आगे चल रही है बीजेपी 72 सीट पर आगे चल रही है । इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी ।
उधर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा एक और एक मिलकर बनते हैं 11 बड़े बड़े की सत्ता हो जाती है नौ दो ग्यारह।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस लगातार बढ़त बना रही है वहीं राजस्थान में भी कांग्रेस की बढ़त बरकरार है इन दोनों राज्यों में मुकाबला कांटे को देखने का मिल रहा है।
राजस्थान में कांग्रेस कार्यालय को सजा दिया गया है कांग्रेसी कार्यकर्ता रुझानों के चलते हाथों में पटाखा लेकर तैयार हैं।