मुंबई 6 मार्चः श्रीदेवी की मौत पर आज भी पर्दा पड़ा है। उनके पति बोनी कपूर ने श्रीदेवी के साथ बिताये अंतिम पल के बारे मे एक इन्टरव्यू मे बताया, लेकिन हम आपको ऐसी जानकारी दे रहे हैं, जो अभी तक किसी को नहीं पता। श्रीदेवी ने मौत से करीब 15 दिन पहले अभिनेत्री रानी मुखर्जी से बात की थी। यह बात उनकी फिल्म को लेकर थी। उस दौरान रानी को यह एहसास नहीं था कि वो उनकी श्रीदेवी से अंतिम बात है।
एक इंटरव्यू में रानी ने बताया था कि जब श्रीदेवी ने उनसे फिल्म हिचकी देखने की इच्छा जाहिर की थी. तो रानी ने जवाब में कहा था कि फिल्म अभी पूरी तरह बन के तैयार नहीं हुई है और जब वो दुबई से शादी एटेंड कर वापस आएंगी तब वो उन्हें फिल्म दिखाएंगी.
बोनी ने बताया, ‘मैं लिविंग रूम में आ गया और श्री मास्टर बाथरूम में नहाने और तैयार होने चली गईं. मैंने करीब 15 मिनट तक टीवी देखा. मैं बेचैन हो रहा था. मुझे ख्याल आया कि आज सैटरडे है रेस्टोरेंट में काफी भीड़ होगी. उस समय दुबई के समयानुसार आठ बज रहे थे. मैंने श्री को दो बार आवाज लगाई. उसकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला.
मैं बाथरूम के पास गया और दरवाजा खटखटाया. मैं परेशान हो गया. अंदर से कोई हलचल सुनाई नहीं दे रही थी. नल चलने की आवाज जरूर आ रही थी. मैंने और जोर से आवाज लगाई. इसके बाद मैंने देखा दरवाजा अंदर से लॉक नहीं है. मैंने खोला और पाया श्री पूरी तरह पानी में डूबी हुई है. सिर से पैर की अंगुलियों तक पानी में तर थीं. मुझे अभी भी नहीं पता था कि हुआ क्या है, क्योंकि टब के बाहर पानी की एक बूंद भी नहीं थी. इसलिए इसका भी कोई चांस नहीं था कि उन्होंने अपना हाथ या पैर चलाया हो.’
श्रीदेवी के निधन की खबर कुछ ही देर में पूरे देश में फैल गई. शुरुआत में इसकी वजह कार्डिक अटैक बताई गई, लेकिन बाद में पोस्टमार्टम में स्पष्ट हुआ कि श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से हुआ. 28 फरवरी को श्रीदेवी का अंतिम संस्कार किया गया.
